Move to Jagran APP

Monthly Income Options: हर महीने चाहते हैं अच्छी कमाई, तो इन चार जगह लगाएं पैसा

monthly income schemes options बाजार में आज विभिन्न मासिक आय विकल्प उपलब्ध हैं जैसे पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) फिक्स्ड डिपॉजिट एमआईएस म्यूचुअल फंड एसडब्ल्यूपी आदि। बैंक एफडी और पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट कुछ बेहद सुरक्षित विकल्प हैं

By NiteshEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 10:28 AM (IST)Updated: Wed, 14 Oct 2020 10:29 AM (IST)
Monthly Income Options: हर महीने चाहते हैं अच्छी कमाई, तो इन चार जगह लगाएं पैसा
monthly income options to look at in these uncertain times

नई दिल्ली, पीटीआइ। फिक्स्ड मंथली इनकम की ओर ऐसे लोग ज्यादा ध्यान देते हैं जो या तो रिटायर हो चुके हैं, या रिटायर होने वाले हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोजगार के एक स्थिर स्रोत के बिना वरिष्ठ नागरिक का आगे का जीवन चलना थोड़ा मुश्किल होता है। बाजार में आज विभिन्न मासिक आय विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस), फिक्स्ड डिपॉजिट एमआईएस, म्यूचुअल फंड एसडब्ल्यूपी, आदि। बैंक एफडी और पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट कुछ बेहद सुरक्षित विकल्प हैं, जबकि म्यूचुअल फंड सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान (एसडब्ल्यूपी) मामूली जोखिम वाले विकल्पों में से है।

loksabha election banner

आपको ऐसे निवेश विकल्प के बारे में सोचना चाहिए जो सुरक्षित भी हों और निश्चित रिटर्न भी देते हों।

 Post Office MIS - पोस्ट ऑफिस एमआईएस (मासिक आय योजना) केंद्र सरकार द्वारा समर्थित सुरक्षित निवेश है। पोस्ट ऑफिस एमआईएस किसी व्यक्ति द्वारा या समान निवेश वाले 2 से 3 लोगों द्वारा खोला जा सकता है और यह 5 वर्षों के कार्यकाल के साथ आता है। सिंगल अकाउंट रखने वाले निवेशक 4.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जबकि एक संयुक्त खाते के साथ निवेश राशि 9 लाख रुपये तक जा सकती है। पोस्ट ऑफिस MIS मौजूदा समय में निवेश पर 6.6 फीसद का ब्याज देता है।

यह भी पढ़ें: Property में निवेश के वक्त आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, जानिए

Post Office Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) - यह स्कीम केवल उन व्यक्तियों के लिए नहीं है, जिन्होंने 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है, बल्कि 55 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले लोग भी पोस्ट ऑफिस SCSS खाता खोल सकते हैं। भले ही SCSS योजना 5 वर्ष की मैच्योरिटी अवधि के साथ आती है, लेकिन मैच्योरिटी के 1 वर्ष के भीतर इसे और 3 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस SCSS पर दी जाने वाली ब्याज दर 7.4 फीसद प्रति वर्ष है, जो प्रत्येक तिमाही के अंत में देय है। इसमें व्यक्ति न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये से अधिकतम 15 लाख रुपये कर सकते हैं। 

 Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY)- PMVVY वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थिर आय के अलावा सामाजिक सुरक्षा भी देता है। पीएमवीवीवाई के तहत, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। व्यक्ति मासिक पेंशन के लिए 1.5 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 7.5 लाख रुपये तक की एकमुश्त राशि का भुगतान करके भी इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं। मौजूदा समय में यह योजना प्रति वर्ष 7.4 फीसद ब्याज देती है। 

Fixed Deposits MIS - हर महीने एक निश्चित ब्याज दर पर गारंटीड रिटर्न के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट मंथली इनकम स्कीम नियमित फिक्स्ड इनकम ऑफर करती है। बैंक के आधार पर एफडी मासिक आय योजना की अवधि 10 वर्ष तक होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि व्यक्ति इस विकल्प को चुन सकते हैं यदि वह हर महीने एक निश्चित ब्याज दर पर गारंटीड रिटर्न अर्जित करना चाहते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.