Move to Jagran APP

PM Kisan में लिया है Loan तो अभी भरने में है फायदा, इस तारीख के बाद होगा यह बड़ा नुकसान

Pm kisan क्‍या आप Pm kisan samman nidhi Yojana के सदस्‍य हैं तो आप एक और सरकारी योजना का फायदा ले सकते हैं। दरअसल आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmanirbhar Bharat Yojana) के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाया जा रहा है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 04 Jun 2021 01:40 PM (IST)Updated: Sat, 05 Jun 2021 08:10 AM (IST)
PM Kisan में लिया है Loan तो अभी भरने में है फायदा, इस तारीख के बाद होगा यह बड़ा नुकसान
Loan तभी तक सस्‍ता रहेगा जब KCC Loan की शर्तों का पालन किया जाए। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। क्‍या आप Pm kisan samman nidhi Yojana के सदस्‍य हैं तो आप एक और सरकारी योजना का फायदा ले सकते हैं। दरअसल, आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmanirbhar Bharat Yojana) के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाया जा रहा है। इस कार्ड पर आसान और सस्‍ता Loan मिलता है। सरकार ने बीते साल इस योजना में हर किसान को शामिल करने का निर्देश दिया था। खास बात यह है कि Loan तभी तक सस्‍ता रहेगा जब KCC Loan की शर्तों का पालन किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया तो तगड़ा नुकसान होगा।

prime article banner

KCC पर खेती के लिए लोन

हालांकि जिसने पहले Loan लिया है उसके पास ज्‍यादा वक्‍त नहीं है। अगर किसी ने KCC पर खेती के लिए पहले लोन ले रखा है तो इसे जून में ही चुकाना होगा। बकाया पैसा जमा करने से तीन प्रतिशत ज्यादा ब्याज का पेमेंट नहीं करना होगा। तय तारीख से पहले KCC का पैसा ब्याज समेत बैंक को वापस करना होता है नहीं तो बैंक चार फीसद के स्थान पर 7 फीसद ब्याज लगाता है। इस बार यह तारीख 30 जून है।

2020 में Corona Lockdown

2020 में Corona Lockdown के कारण इकोनॉमिक ग्रोथ रुक सी गई थी। तब केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर Loan की रकम को जमा करने की तारीख दो बार बढ़ाई थी। इसे तय तारीख 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 31 मई 2020 कर दिया था। फिर 31 अगस्त 2020 कर दिया गया। इस साल 2021 में भी सरकार ने 3 महीने की मोहलत दी है। 30 जून तक Loan की रकम सबको जमा करनी होगी।

KCC पर 3 लाख तक Loan

किसानों को KCC से 3 लाख रुपये तक का Loan दिया जाता है। Loan पर ब्याज 9 प्रतिशत है, लेकिन KCC पर सरकार 2% सब्सिडी देती है। इससे KCC पर किसान को 7 फीसदी ब्‍याज पर लोन मिलता है। किसान अगर समय से पहले Loan चुका देते हैं तो उन्हें ब्याज पर 3 फीसदी तक छूट मिलती है यानि कुल ब्याज 4 फीसदी रहता है।

फॉलो करें ये स्‍टेप

pmkisan.gov.in पर Farmer Corner में जाएं।

download KKC Form करें (इससे KCC बनवाने के लिए फॉर्म डाउनलोड होगा।)

यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और भरकर नजदीकी बैंक में जमा कर सकते हैं। सरकार ने कार्ड की वैलिडिटी 5 साल रखी है।

ये बैंक देंगे KCC

जो किसान KCC बनवाना चाहते हैं वे को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ इंडिया और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) में अप्‍लाई कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.