Move to Jagran APP

1 जनवरी से इन केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता हुआ 29.4 फीसद, जानिए सालभर में कितना हाइक

CPSEs में काम कर रहे गैर-संघीय पर्यवेक्षकों सहित बोर्ड स्तर और बोर्ड स्तर से नीचे के पद के कर्मचारी जिनके वेतनमान में 01 जनवरी 2017 को रिवीजन हुआ है के महंगाई भत्‍ते में खासी बढ़ोतरी की जा रही है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 10:24 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 08:03 AM (IST)
1 जनवरी से इन केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता हुआ 29.4 फीसद, जानिए सालभर में कितना हाइक
सभी सरकारी विभाग जरूरी कार्रवाई करें। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। 2022 केंद्रीय कर्मचारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। क्‍योंकि केंद्र सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSEs) में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance hike) में बढ़ोतरी कर दी है। महंगाई भत्‍ते में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू की गई है। इस बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में खासी बढ़ोतरी होगी।

loksabha election banner

किसे होगा फायदा

अंडर सेक्रेटरी सैमुअल हक के आदेश के मुताबिक CPSEs में काम कर रहे गैर-संघीय पर्यवेक्षकों सहित बोर्ड स्तर और बोर्ड स्तर से नीचे के पद के कर्मचारी, जिनके वेतनमान में 01 जनवरी 2017 को रिवीजन हुआ है, के महंगाई भत्‍ते में खासी बढ़ोतरी की जा रही है। सीपीएसई के कार्यपालक और गैर-संघीय पर्यवेक्षक को देय महंगाई भत्ते की दर 2017 वेतनमान के लिए 29.4% होगी।

2017 से रिवाइज सैलरी पा रहे कर्मचारियों को होगा फायदा

एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष एचएस तिवारी ने बताया कि डीए की उपरोक्त दर यानी 29.4% Industrial Dearness Allowance (IDA) कर्मचारियों के मामले में लागू होगी, जिन्हें डीपीई के आदेश के अनुसार संशोधित वेतनमान (2017) की इजाजत दी गई है। हक के आदेश के मुता‍बिक भारत सरकार के सभी प्रशासनिक मंत्रालयों/विभागों से अनुरोध है कि वे अपनी ओर से जरूरी कार्रवाई करें और CPSEs के कार्यकारियों को इस बारे में आदेश दें।

कौने से विभाग आएंगे दायरे में

The Chief Executives of Central Public Sector Enterprises

Advisers in the Administrative Ministries/Departments

Department of Expenditure, E-II Branch, North Block, New Delhi

The Comptroller & Auditor General of India, 9 Deen Dayal Upadhayay

Marg, New Delhi

पहले क्‍या था महंगाई भत्‍ता

बता दें कि 1 जनवरी 2020 को इन कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 17.2 फीसद किया गया था। यह DA 2017 के संशोधित वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों के लिए था। जबकि 2007 वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 157.3 फीसद था। वहीं 1997 वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 334.3 फीसद था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.