Move to Jagran APP

2022 में महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी पर से उठा पर्दा, जानिए 20 हजार बेसिक पर कितना होगा फायदा

Dearness Allowance Hike in 2022 1 करोड़ से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए शानदार खबर है। नए साल 2022 में उनका महंगाई भत्‍ता कितना बढ़ेगा इस पर से पर्दा उठ गया है। हमारे DA Expert ने आंकड़ा जाहिर कर दिया है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 07 Jan 2022 03:25 PM (IST)Updated: Fri, 07 Jan 2022 03:25 PM (IST)
2022 में महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी पर से उठा पर्दा, जानिए 20 हजार बेसिक पर कितना होगा फायदा
लेबर मिनिस्‍ट्री देश के 88 इंडस्ट्रियल सेंटर के 317 बाजारों से खुदरा कीमतें लेती है।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। New Year 2022 आने के साथ ही महंगाई भत्‍ता (Dearness allowance) बढ़ने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। क्‍योंकि इसका सीधा फायदा देश के करोड़ों केंद्रीय और राज्‍य कर्मचारियों को होगा। उनकी सैलरी में बंपर हाइक मिलेगा। महंगाई भत्‍ते में यह बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर 2021 के लिए होगी। इसका ऐलान हालांकि बाद में होगा लेकिन वेतन बढ़ोतरी की खबर नए साल में डबल खुशी देने वाली है।

loksabha election banner

बता दें कि लेबर मिनिस्‍ट्री ने नवंबर 2021 के ऑल इंडिया कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AICPI-IW) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसमें पहले के आंकड़ों की तुलना में 0.8 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नवंबर में AICPI-IW 125.7 पर आ गया है। जबकि अक्‍टूबर 2021 में यह 124.9 पर था। बहरहाल, इन आंकड़ों को छोड़ बात करते हैं कि इससे आपके महंगाई भत्‍ते पर कितना असर पड़ेगा।

DA एक्‍सपर्ट हरिशंकर तिवारी ने Jagran.com को बताया कि अक्‍टूबर के मुकाबले इंडेक्‍स में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। All-India CPI-IW नवंबर में अच्‍छा बढ़ा है। मौजूदा आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि जनवरी में DA में 3 फीसद बढ़ोतरी संभव है। हरि‍शंकर तिवारी ने कहा कि All-India CPI-IW में अगर नवंबर में गिरावट आती तो DA 3 फीसद नहीं बढ़ता। बता दें कि सरकारी कर्मचारियों का DA अभी 28 फीसद है। DA में आखिरी बढ़ोतरी जुलाई 2021 में हुई थी।

3 फीसद बढ़ोतरी पर DA का कैलकुलेशन

अगर Basic Pay 20,000 रुपये है।

इसमें 31 फीसद DA जुड़ेगा - 6200 रुपये

HRA - 5400 रुपये (न्‍यूनतम)

यात्रा भत्‍ते को छोड़कर 1 महीने में ग्रॉस सैलरी बनेगी 31600 रुपये

AICPI के आंकड़े

महीना CPI-01 CPI-16

जुलाई 2021 353.66 122.8

अगस्‍त 2021 354.24 123.0

सितंबर 2021 355.10 123.3

अक्‍टूबर 2021 359.71 124.9

नवंबर 2021 --- 125.7

कैसे लिए गए आंकड़े

लेबर मिनिस्‍ट्री देश के 88 इंडस्ट्रियल सेंटर के 317 बाजारों से खुदरा कीमतें लेती है। इसके आधार पर हर महीने Industrial Worker के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक बनता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.