Move to Jagran APP

7वां वेतन आयोग : 10800 रुपए तक बढ़ जाएगी इन कर्मचारियों की सैलरी, जानिए अब कितना बढ़ा महंगाई भत्‍ता

1 करोड़ से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (Pensioner) के लिए एक और शानदार खबर है। सरकार ने इसी महीने उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान किया था जो दिसंबर 2020 तक के आंकड़े पर बेस्‍ड है। अब फिर से महंगाई भत्‍ते के आंकड़े आ गए हैं।

By Ashish DeepEdited By: Published: Sat, 31 Jul 2021 09:45 AM (IST)Updated: Sun, 01 Aug 2021 07:26 AM (IST)
7वां वेतन आयोग : 10800 रुपए तक बढ़ जाएगी इन कर्मचारियों की सैलरी, जानिए अब कितना बढ़ा महंगाई भत्‍ता
महंगाई भत्‍ता पूरी तरह टैक्‍सेबल होता है। (Pti)

नई दिल्‍ली, आशीष दीप। 1 करोड़ से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (Pensioner) के लिए एक और शानदार खबर है। सरकार ने इसी महीने उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जो दिसंबर 2020 तक के आंकड़े पर बेस्‍ड है। अब जून 2021 के महंगाई भत्‍ते के आंकड़े भी Labor ministry ने जारी कर दिए हैं। इसमें कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 28 फीसद से भी ऊपर चला गया है।

loksabha election banner

Labor Ministry के मुताबिक जून 2021 में All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AI CPI-IW) 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है। इससे यह बढ़कर 121.7 पर पहुंच गया है। इससे उनका DA अब 28 फीसद से बढ़कर 31 फीसद हो जाएगा। इसका सीधा फायदा कर्मचारियों को दिवाली के आसपास होगा। सरकार सितंबर-अक्‍टूबर में इसका ऐलान कर सकती है।

3 फीसद महंगाई भत्‍ता बढ़ने के मायने

ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल एचएस तिवारी ने जागरण से बातचीत में कहा कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30 हजार रुपए महीना है तो इससे उसकी तनख्‍वाह 900 रुपए महीना बढ़ जाएगी। 1 साल में देखा जाए तो यह बढ़ोतरी 10800 रुपए महीना होगा। वहीं कैबिनेट सचिव स्‍तर के अफसर की सैलरी 7500 रुपए महीना बढ़ जाएगी, जिनकी बेसिक सबसे ज्‍यादा ढाई लाख रुपए महीना होती है। सालाना आधार पर देखें तो यह बढ़ोतरी 90 हजार रुपए महीना तक होगी।

क्‍या होता है महंगाई भत्‍ता

केंद्र सरकार महंगाई की गणना के आधार पर अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ता देती है। साथ ही इसे हर छह महीने पर Revise करती है। इसका कैलकुलेशन Basic pay के आधार पर होता है।

DA पर टैक्‍स

टैक्‍स एक्‍सपर्ट और CA मनीष कुमार गुप्‍ता के मुताबिक महंगाई भत्‍ता पूरी तरह टैक्‍सेबल होता है। क्‍योंकि इसे इनकम का पार्ट माना गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.