Move to Jagran APP

9500 रुपए बेसिक वालों की बढ़ गई है Gratuity, जानिए महंगाई भत्‍ता बढ़ने से क्‍या पड़ा फर्क

Indian Railways के कर्मियों के बाद अब मोदी सरकार दूसरे रिटायर कर्मचारियों पर मेहरबान हो गई है। सरकार ने उन्‍हें महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी का फायदा देने का ऐलान किया है जिसका सीधा असर उनकी Gratuity और Leave Encashment पर पड़ेगा।

By Ashish DeepEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 11:25 AM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 12:35 PM (IST)
9500 रुपए बेसिक वालों की बढ़ गई है Gratuity, जानिए महंगाई भत्‍ता बढ़ने से क्‍या पड़ा फर्क
ये वे कर्मचारी हैं जो केंद्रीय उद्यम (CPSEs) में काम कर रहे थे।

नई दिल्‍ली, आशीष दीप। Indian Railways के कर्मियों के बाद अब मोदी सरकार दूसरे रिटायर कर्मचारियों पर मेहरबान हो गई है। सरकार ने उन्‍हें महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का फायदा देने का ऐलान किया है, जिसका सीधा असर उनकी Gratuity और Leave Encashment पर पड़ेगा। ये वे कर्मचारी हैं जो 1 अक्‍टूबर 2020 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर हुए हैं और केंद्रीय उद्यम (CPSEs) में काम कर रहे थे। इस बढ़ोतरी में 3500 रुपए से 9500 और उससे अधिक वाले बेसिक सैलरी के कर्मचारी शामिल हैं।

prime article banner

सरकारी ऐलान के मुताबिक इन लोगों को Covid mahamari के दौरान फ्रीज DA में हुई बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। बता दें कि सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 (डेढ़ साल) के बीच का महंगाई भत्‍ता फ्रीज कर दिया था, जिसे बाद में 1 जुलाई 2021 से बहाल किया गया। इससे केंद्रीय कर्मचारियों का DA 17 फीसद से बढ़कर 31 फीसद हो गया है। यह फायदा Gratuity और Leave Encashment के तौर पर होगा।

भारत सरकार में अंडर सेक्रेटरी शमसुल हक के मुताबिक इस बदलाव का फायदा 2017 pay scale, 2007 pay scale, 1997 pay scale और 1992 व 1987 pay scale वालों को होगा। एजी ऑफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष और DA Expert एचएस तिवारी ने Jagran.com को बताया कि केंद्र सरकार ने दूसरे केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर भी यही फैसला किया था। इसमें 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 के बीच रिटायर कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ते का फायदा दिया गया। अब केंद्रीय उद्यम में भी यही फॉर्मूला अपनाया जा रहा है। हालांकि यहां तारीख अलग है।

कितना होगा फायदा

एचएस तिवारी ने बताया कि सरकार ने तय किया है कि 2017 पे स्‍केल में 01.10.2020 से 31.12.2020 के बीच रिटायर कर्मचारियों को बेसिक का 20.9 फीसद DA मिलेगा। वहीं 01.01.2021 से 31.03.2021 के बीच रिटायर कर्मचारियों को बेसिक का 23.7 फीसद और 01.04.2021 से 30 .06.2021 के बीच रिटायर लोगों को 23.2 फीसद DA दिया जाए। इसके हिसाब से अब उनकी Gratuity और Leave Encash होगी।

2007 pay scale वालों को होगा फायदा

तिवारी ने बताया कि 2007 pay scale में अक्‍टूबर से जून के बीच रिटायर लोगों को 165.4%, 171.7% और 170.5 फीसद DA मिलेगा। वहीं 1997 pay scale में 348.1%, 358.7% और 356.7% DA तय हुआ है। 1992 और 1987 pay scale वालों को भी DA की दर तय हो गई है।

कितना बनेगा अब DA

तिवारी ने बताया कि सरकारी फॉर्मूले के मुताबिक इन रिटायर कर्मचारियों को अब DA के तौर पर 13110 रुपए से लेकर 34932 रुपए बनेंगे। उसी आधार पर Gratuity और Leave Encashment बढ़कर मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.