Move to Jagran APP

7वां वेतन आयोग : 30 जून से पहले रिटायर हुए हैं तो जानें बड़े फायदे की खबर, इतनी बढ़ेगी Gratuity

1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर हुए Central Government Employees को Dearness Allowance की दर में बढ़ोतरी का फायदा देने का ऐलान हुआ है। यानि जो लोग इस दरम्‍यान रिटायर हुए हैं इसका सीधा असर उनके रिटायरमेंट बाद मिली रकम पर पड़ा है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 10 Sep 2021 01:51 PM (IST)Updated: Sat, 11 Sep 2021 08:47 AM (IST)
7वां वेतन आयोग : 30 जून से पहले रिटायर हुए हैं तो जानें बड़े फायदे की खबर, इतनी बढ़ेगी Gratuity
जो जनवरी-जून 2021 के बीच रिटायर हुआ है, उसे 11 फीसद ज्‍यादा DA का फायदा मिलेगा। (Pti)

नई दिल्‍ली, आशीष दीप। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर हुए सरकारी कर्मचारियों (Central Government Employees) को महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) की दर में बढ़ोतरी का फायदा देने का ऐलान किया है। यानि जो लोग इस दरम्‍यान रिटायर हुए हैं, इसका सीधा असर उनके रिटायरमेंट बाद मिली रकम पर पड़ा है। उन्‍हें पहले के मुकाबले ज्‍यादा फंड मिलेगा।

loksabha election banner

Jagran.com ने सबसे पहले इस खबर को ब्रेक किया था। इसके बाद कर्मचारियों के सवाल आए कि उनके रिटायरमेंट फंड में कितनी बढ़ोतरी होगी, इसका भी कैलकुलेशन बताना चाहिए। Jagran.com ने अपने एक्‍सपर्ट से बात कर इसका कैलकुलेशन निकाला है। आप या घर का कोई सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारी अगर इस दौरान रिटायर हुए हैं तो वे भी अपनी Last Drawn Basic Pay के आधार पर कैलकुलेट कर सकते हैं कि उन्‍हें कितना फायदा होगा।

डेढ़ लाख रुपए का सीधा फायदा

DA का कैलकुलेशन करने वाले और एजी ऑफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हरिशंकर तिवारी ने इसका पूरा ब्‍योरा Jagran.com से साझा किया है। उनके मुताबिक अगर किसी कर्मचारी की रिटायरमेंट से पहले Last Drawn Basic salary 50 हजार रुपए के आसपास है तो उनके रिटायरमेंट फंड के तौर पर मिलने वाली Gratuity और Leave encashment की रकम करीब डेढ़ लाख रुपए बढ़ जाएगी। वहीं अगर 7th Pay Matrix के सबसे ऊपर के Level 18 की बात करें तो उनके रिटायरमेंट फंड में सवा 7 लाख रुपए का इजाफा होगा। इस लेवल के अफसरों की बेसिक पे 250000 रुपए महीना है।

Gratuity और Leave Encashment में बढ़ोतरी

हरिशंकर तिवारी के मुताबिक जो कर्मचारी जनवरी-जून 2021 के बीच रिटायर हुए हैं। उनको सबसे ज्‍यादा फायदा होगा। क्‍योंकि उनके रिटायरमेंट फंड का कैलकुलेशन 11 फीसद ज्‍यादा महंगाई भत्‍ते के आधार पर होगा। इसके बाद जो जुलाई-दिसंबर 2020 में रिटायर हुए हैं, उन्‍हें कम फायदा होगा, क्‍योंकि उस दौरान DA 7 फीसद बढ़ा था। फिर जनवरी-जून 2020 में रिटायर होने वालों को 3 फीसद ज्‍यादा DA बढ़ोतरी का फायदा होगा।

कुल कितना फायदा होगा (जनवरी-जून 2021 में रिटायर होने वाले लोग)

Basic Salary = 50000 रुपए महीना

डेढ़ साल में 11 फीसद DA Hike= 5500 रुपए महीना

Basic + DA=55500 रुपए महीना

रिटायरमेंट पर Gratuity+Leave Encashment=करीब 1,45,750 रुपए

क्‍या है सरकार का फैसला

फाइनेंस मिनिस्‍ट्री के आदेश के मुताबिक 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर कर्मचारियों को 01.01.2020(4%), 01.07.2020 (3%) और 01.01.2021(4%) DA स्‍लैब का फायदा मिलेगा। यानि जो जनवरी-जून 2021 के बीच रिटायर हुआ है, उसे 11 फीसद ज्‍यादा DA का फायदा मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.