Move to Jagran APP

Pensioner को Life Certificate देने का मिलेगा ज्‍यादा टाइम, इन सेंटरों पर कर सकते हैं जमा

Life Certificate news Pension या Family Pension वालों को इस बार Digital Life Certificate (जीवित प्रमाण पत्र) जमा करने में काफी आसानी होगी। क्‍योंकि मिनिस्‍ट्री ऑफ कम्‍युनिकेशन ने इस प्रक्रिया को एक महीना पहले शुरू करने का ऐलान किया है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 17 Sep 2021 01:40 PM (IST)Updated: Sat, 18 Sep 2021 08:08 AM (IST)
Pensioner को Life Certificate देने का मिलेगा ज्‍यादा टाइम, इन सेंटरों पर कर सकते हैं जमा
Postal Department ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। 7वें वेतन आयोग के तहत Pension या Family Pension वालों को इस बार Digital Life Certificate (जीवित प्रमाण पत्र) जमा करने में काफी आसानी होगी। क्‍योंकि मिनिस्‍ट्री ऑफ कम्‍युनिकेशन (Dept of Communication) ने इस प्रक्रिया को एक महीना पहले शुरू करने का ऐलान किया है। यानि अब 1 अक्‍टूबर से Digital Life Certificate (Jeevit Pramaan Patra) जमा होने शुरू हो जाएंगे। Postal Department ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।

loksabha election banner

Life Certificate प्रोसेस दो महीने तक चलेगा

Digital Life Certificate news : डिपार्टमेंट ऑफ पोस्‍ट में Assistant Director General (PO) सुक्रिती गुप्‍ता के मुताबिक इस साल विभाग Digital Life certificate को 1 अक्‍टूबर 2021 से लेना शुरू करेगा। यह प्रोसेस दो महीने तक जारी रहेगा। 1 अक्‍टूबर से 80 साल और उससे ऊपर के Pensioner अपना Life Ceritificate दे सकते हैं। उन्‍हें डाकघर के Jeevan Pramaan Centre पर जाकर उसे जमा करना होगा या ऑनलाइन सर्विस भी ले सकते हैं।

Jeevan Pramaan Centre देश के सभी डाकघर मुख्‍यालय में

सुक्रिती गुप्‍ता के मुताबिक Jeevan Pramaan Centre (जीवन प्रमाणपत्र सेंटर) देश के सभी डाकघर मुख्‍यालय में खोले गए हैं। अगर किसी प्रधान डाकघर में Jeevan Pramaan Centre IDs काम नहीं कर रही हैं तो उन्‍हें तुरंत एक्टिवेट किया जाए। साथ ही जहां नहीं हैं, वहां इनको तुरंत स्‍थापित किया जाए। यह काम 20 सितंबर 2021 तक हर हाल में हो जाना चाहिए।

80 साल से कम के पेंशनर

एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष एसएस तिवारी ने बताया कि 80 साल से कम उम्र के Pensioner (पेंशनर) 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 के बीच अपना Digital Life certificate दे पाएंगे। उनके लिए भी Jeevan Pramaan Centre बनाए गए हैं। वहां जाकर वे Aadhaar Verification के जरिए Digital Life Certificate जमा कर सकते हैं। Department of Pension and Pensioners Welfare इस बारे में और विभागों को भी अलर्ट करेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.