Move to Jagran APP

22500 रुपए महीने तक बढ़ गई इन कर्मचारियों की सैलरी, यह भत्‍ता बढ़ने से हुआ तनख्‍वाह में बंपर इजाफा

Salary Hike news मोदी सरकार ने डेढ़ साल बाद उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में खासी बढ़ोतरी की है। अब उन्‍हें 164 फीसद के बजाय 189 फीसद DA मिलेगा। यानि कुल 25 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Wed, 15 Sep 2021 11:14 AM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 08:03 AM (IST)
22500 रुपए महीने तक बढ़ गई इन कर्मचारियों की सैलरी, यह भत्‍ता बढ़ने से हुआ तनख्‍वाह में बंपर इजाफा
महंगाई भत्‍ते की बढ़ोतरी पर डेढ़ साल से लगी रोक को हटा दिया गया है।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। CPSE's और Indian Railways जैसे केंद्रीय उपक्रमों में काम करने वाले उन केंद्रीय कर्मचारियों को भी इस साल बड़ा फायदा हुआ है, जो 7th Pay Matrix में नहीं आते हैं। मोदी सरकार ने डेढ़ साल बाद उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में खासी बढ़ोतरी की है। अब उन्‍हें 164 फीसद के बजाय 189 फीसद DA मिलेगा। यानि कुल 25 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इन लोगों के महंगाई भत्‍ते की दर 7वें वेतन आयोग (7th Pay Matrix) के कर्मचारियों से अलग है, क्‍योंकि इनका वेतन आयोग छठा है। इनकी सैलरी अगले महीने से बढ़कर आएगी।

loksabha election banner

1750 रुपए महीने से लेकर 22500 रुपए महीने तक फायदा

DA का कैलकुलेशन करने वाले एक्‍सपर्ट की मानें तो 6th Pay Commission पा रहे इन कर्मचारियों को 1750 रुपए महीने से लेकर 22500 रुपए महीने तक फायदा होगा। ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स कमेटी के असिस्‍टेंट जनरल सेक्रेटरी हरिशंकर तिवारी ने Jagran.com को बताया कि 7th Pay Commission में बेसिक सैलरी को Fitment Factor के हिसाब से बढ़ा दिया गया है।

7000 रुपए है बेसिक पे

6th Pay Commission के मुकाबले 7th Pay Commission में बेसिक सैलरी ढाई गुना से ज्‍यादा बढ़ गई है। छठे वेतनआयोग में Lower Level के कर्मचारी की बेसिक पे 7000 रुपए महीने के आसपास होती है। जबकि सबसे ऊपर के स्‍तर के अफसर का Basic 90 हजार रुपए महीने के आसपास है।

DA पर डेढ़ साल बाद रोक हटी

हरिशंकर तिवारी ने बताया कि सरकार ने महंगाई भत्‍ते की बढ़ोतरी पर डेढ़ साल से लगी रोक को हटा दिया है। यह रोक Covid Mahamari के कारण लगी थी। इस रकम का इस्‍तेमाल सरकार ने Covid के इलाज और दूसरे मेडिकल कामों में किया। अब जब महंगाई भत्‍ते की बढ़ोतरी पर रोक हट गई है तो कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है।

25 फीसद बढ़ा DA

हरिशंकर तिवारी ने बताया कि 7th Pay Commission के तहत महंगाई भत्‍ता 17 फीसद से बढ़कर 28 फीसद हो गया है। जबकि छठे वेतनमान वालों का महंगाई भत्‍ता 164 फीसद से 189 फीसद हो गया है। उन्‍हें सीधे 25 फीसद की बढ़ोतरी मिली है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू की गई है।

6th Pay Commission में बेसिक सैलरी

मिनिमम बेसिक सैलरी = 7000 रुपए महीना

अधिकतम बेसिक पे = 90000 रुपए महीना

DA कैलकुलेट करने का फॉर्मूला

6th CPC DA Percentage = (12 Monthly Average – AICPI Avg) / AICPI Avg x 100

7th CPC DA Percentage = (12 Monthly Average) – AICPI Avg) / AICPI Avg x 100


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.