Move to Jagran APP

FY19 Q1 Results: TCS ने किया अनुमान से बेहतर प्रदर्शन, कंपनी ने कमाया 7340 करोड़ रुपये का मुनाफा

टीसीएस ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है

By Surbhi JainEdited By: Published: Tue, 10 Jul 2018 05:21 PM (IST)Updated: Wed, 11 Jul 2018 11:27 AM (IST)
FY19 Q1 Results: TCS ने किया अनुमान से बेहतर प्रदर्शन, कंपनी ने कमाया 7340 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। जून तिमाही में कंपनी ने 23.5 फीसद की तेजी के साथ 7340 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। नतीजों के बाद कंपनी ने चार रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लाभांश की घोषणा की है।

loksabha election banner

समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी का राजस्व 6.8 फीसद बढ़कर 34261 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा है। वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में टीसीएस ने 6904 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था जबकि इसका राजस्व 32075 करोड़ रुपये था।

तिमाही दर तिमाही के आधार पर BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस) की ग्रोथ 3.7 फीसद बढ़ी है। कंपनी ने 12 तिमाहियों में अबतक की सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन की बात करें तो यह 25 फीसद रहा है जबकि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में यह 25.4 फीसद रहा था। कंपनी के डिजिटल रेवेन्यू के बारे में बात करें तो इसमें 25 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है।  

टीसीएस के तिमाही नतीजों पर कंपनी के सीईओ राजेश गोपीनाथ ने कहा, “हम नये वित्त वर्ष की मजबूत शुरुआत कर रहे हैं। इस तिमाही में हमारे बैंकिंग वर्टिकल में महत्वपूर्ण सुधार दर्ज किया गया है जबकि उद्योग के अन्य वर्टिकल्स ने अपनी रफ्तार बरकरार रखी है। इस तिमाही में शानदार बढ़त, पाइपलाइन में मजबूत डील की मौजूदगी और बढ़ती डिजिटल मांग के चलते भविष्य में हम अच्छी पोजिशन पर रहने वाले हैं।”

गौरतलब है कि जून तिमाही के नतीजे जारी होने से पहले टीसीएस का शेयर 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 1877 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। इसका दिन का उच्चतम 1900 का और निम्नतम 1872 का स्तर रहा है। वहीं, 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 1930 और निम्नतम 1166.50 का स्तर रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.