Move to Jagran APP

वैरायटी मैगजीन के टॉप 500 हस्तियों में शुमार हुए मुकेश अंबानी से लेकर प्रियंका चोपड़ा

मुकेश अंबानी ने जियो में 30 अरब डॉलर का निवेश कर डिजिटल एंटरटेनमेंट को बढ़ाया

By Surbhi JainEdited By: Published: Mon, 23 Jul 2018 10:09 AM (IST)Updated: Mon, 23 Jul 2018 10:09 AM (IST)
वैरायटी मैगजीन के टॉप 500 हस्तियों में शुमार हुए मुकेश अंबानी से लेकर प्रियंका चोपड़ा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारत के अरबपति कारोबारी मुकेश और अनिल अंबानी, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा वैरायटी मैगजीन के 500 प्रभावशाली बिजनेस लीडर्स में शुमार किए गए हैं। माना गया है कि सारे दुनिया के 200 अरब के मनोरंजन उद्योग को आकार देते हैं। वाल्ट डिजनी कंपनी के चेयरमैन और सीईओ रॉबर्ट आइगर सूची में पहले स्थान पर हैं।

loksabha election banner

इस सूची में शामिल अन्य भारतीयों में फिल्म निर्देशक करण जोहर, स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा, यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा, बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर, जी इंटरटेनमेंट के सीईओ पुनीत गोयनका और द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लि. के सिद्धार्थ कपूर हैं।

मुकेश ने बढ़ाया डिजिटल एंटरटेनमेंट  

मुकेश अंबानी ने जियो में 30 अरब डॉलर का निवेश कर डिजिटल एंटरटेनमेंट को बढ़ाया। मीडिया में यह सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। जियो ने लोगों को सस्ती दरों पर इंटरनेट उपलब्ध कराया है। इससे लोगों को मोबाइल पर टीवी, म्यूजिक और समाचार मिलते हैं। इस पर करीब 100 मनोरंजन चैनल हैं। अनिल अंबानी ने 2005 में एडलैब्स के माध्यम से फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन, प्रोसेसिंग को बढ़ाया।

बॉक्स आफिस पर राज करते हैं सल्लू
सलमान के बारे में वैरायटी में कहा गया कि वह उस खान तिकड़ी के सदस्य हैं जो दशकों से बॉलीवुड पर काबिज हैं। इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर राज करती हैं। सर्वाधिक कारोबार करने वाली टॉप टेन फिल्मों में सलमान खान की तीन फिल्में हैं। सलमान की फिल्म जब रिलीज होती है तो लोगों में दीवानगी पैदा करती है। जैसे दक्षिण भारत में रजनीकांत की फिल्में करती हैं। प्रियंका चोपड़ा के पास इंजीनियरिंग में जाने का विकल्प था, लेकिन 2000 में मिस वल्र्ड बनने के बाद वह मनोरंजन उद्योग में आईं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.