Move to Jagran APP

Emergency में लोन चाहिए तो Mutual Fund भी करेगा Gold Loan जैसी मदद, Tata Capital लाई नई स्‍कीम

Tata Group की अग्रणी कंपनी Tata Capital ने ‘Loan Against Mutual Funds’ (LAMF) स्कीम लॉन्च की है। इसमें MF Grahak को म्यूचुअल फंड पर 5 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Tue, 14 Sep 2021 05:11 PM (IST)Updated: Tue, 14 Sep 2021 05:11 PM (IST)
Emergency में लोन चाहिए तो Mutual Fund भी करेगा Gold Loan जैसी मदद, Tata Capital लाई नई स्‍कीम
टाटा कैपिटल ‘Loan Against Mutual Funds’ (LAMF) स्‍कीम शुरू करने वाली पहली कंपनी है।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Tata Group की अग्रणी कंपनी Tata Capital ने ‘Loan Against Mutual Funds’ (LAMF) स्कीम लॉन्च की है। इसमें MF Grahak को म्यूचुअल फंड पर 5 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है। टाटा कैपिटल ‘Loan Against Mutual Funds’ (LAMF) स्‍कीम शुरू करने वाली पहली कंपनी है।

prime article banner

Equity और Debt म्युचुअल फंड पर ले सकते हैं बड़ा Loan

कंपनी के मुताबिक Equity और Debt म्युचुअल फंड स्कीमों को गिरवी रखकर यह लोन लिया जा सकता है। इसके लिए ग्राहक को अपनी MF units को गिरवी रखना होगा। LAMF स्कीम को ग्राहकों की पूंजी जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया गया है, जो उनकी फंड से विभिन्न जरूरतों को पूरा करता है। लोन कितना मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि ग्राहक के पास कितनी रकम की म्यूचुअल फंड यूनिट हैं और वह कितने दिन पुरानी हैं। लोन लेने पर उतनी म्यूचुअल फंड यूनिट टाटा कैपिटल को ट्रांसफर हो जाएंगी। Loan Repayment पर वह वापस मिल जाएंगी।

5 साल में म्‍यूचुअल फंड का AUM हो गया डबल

AMFI की एक रिपोर्ट की मानें तो 5 साल में ही Mutual Fund Industry का AUM डबल से भी ज्‍यादा हो गया है। रिपोर्ट की मानें तो 1 जुलाई 2016 तक भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 15.18 ट्रिलियन रुपये था, जो 31 जुलाई 2021 तक बढ़कर 35.32 ट्रिलियन रुपये पहुंच गया है। जानकारों का कहना है Stock Market में जैसी तेजी है, उससे Mutual Fund पर रिटर्न और बढ़ेगा। 

लोन अगेंस्‍ट म्‍यू‍चुअल फंड स्‍कीम के मुख्य फायदे

- लोन अप्लिकेशन से लेकर मिलने तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है

- लोन को ओवरड्राफ्ट (OD) सुविधा या टर्म लोन की तरह लिया जा सकता है।

- एक साल से ज्‍यादा के टेन्‍योर पर ऑटो-रिन्यूअल की सुविधा

- कस्टमर को उसके म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो पर ग्रोथ और डिविडेंड मिलता रहेगा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK