Move to Jagran APP

Mutual Fund में लगाए हैं 1 लाख रुपए तो जानिए डबल के कितने करीब पहुंचा रिटर्न, ये रहे टॉप 10 MF रिटर्न

Mutual Fund में निवेश किया है तो आपकी रकम में जबर्दस्‍त बढ़ोतरी हुई है। खासकर Tax saver Mutual Fund वालों की तो बल्‍ले-बल्‍ले हो गई है। क्‍योंकि ज्‍यादातर Tax saver Fund हाउस ने 1 साल में 50 फीसद से ज्‍यादा रिटर्न दिया है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 18 Jun 2021 01:34 PM (IST)Updated: Fri, 18 Jun 2021 03:38 PM (IST)
Mutual Fund में लगाए हैं 1 लाख रुपए तो जानिए डबल के कितने करीब पहुंचा रिटर्न, ये रहे टॉप 10 MF रिटर्न
Quant Tax Direct fund का रिटर्न सबसे ज्‍यादा है। (Pti)

नई दिल्‍ली, आशीष दीप। Mutual Fund में निवेश किया है तो आपकी रकम में जबर्दस्‍त बढ़ोतरी हुई है। खासकर Tax saver Mutual Fund वालों की तो बल्‍ले-बल्‍ले हो गई है। क्‍योंकि ज्‍यादातर Tax saver Fund हाउस ने 1 साल में 50 फीसद से ज्‍यादा रिटर्न दिया है। इनमें Invesco India Tax Dir, Axis Long Term, Kotak Tax Saver Dir, Canara Rebeco Equity Tax Saver Direct Fund, DSP Tax Saver Direct Fund, BOI Axa Tax Advantage direct जैसे फंड हाउस शामिल हैं। वहीं Quant Tax Direct fund का रिटर्न सबसे ज्‍यादा है। इस फंड ने बीते 1 साल में 118 फीसद का एनुअल रिटर्न दिया है।

loksabha election banner

Value Research की रिपोर्ट के मुताबिक Tax Saver Fund में टैक्‍स छूट की सीमा 1.5 लाख रुपए तक है। यह छोटी बचत को बड़ा फंड बनाने के लिए अच्‍छा ऑप्‍शन है। आइए एक-एक कर जानते हैं इन फंड के रिटर्न के बारे में :

1; Quant Tax Direct Fund: इस Tax saver fund ने बीते एक साल में 118.27 से लेकर 118.63 फीसद के करीब एनुअल रिटर्न दिया है। यानि अगर किसी ने 1 लाख रुपए एकमुश्‍त लगाए हैं तो वह बढ़कर 2,18,266 रुपए हो गए हैं। वहीं अगर 10000 रुपए का 1 साल के SIP में निवेश किया है तो वह बढ़कर 1,81,592 रुपए हो चुके हैं।

2; Kotak Tax Saver Direct Fund : इस फंड का रिटर्न 60.98 फीसद से लेकर 65.21 फीसद रहा है। यानि एकमुश्‍त पैसा लगाने वाले ज्‍यादा अच्‍छा रिटर्न पाए हैं। एकमुश्‍त 1 लाख रुपए लगाने वालों की यह रकम बढ़कर 1,65,207 रुपए हो गई है। जबकि 1 साल तक 10 हजार के SIP चलाने वालों की रकम बढ़कर 1,53,499 रुपए हो गई है।

3; BOI Axa Tax Advantage Direct Fund: इस फंड ने 70.08 फीसद से 77.84 फीसद का रिटर्न दिया है। 1 लाख लगाने वाले के 1 साल में बढ़कर हो गए 1,77,840 जबकि SIP के जरिए 10 हजार महीना देने वाले की रकम बढ़कर हो गई 1,58,112 रुपए।

4; Axis Long Term Equity Direct fund : इस फंड में जिसने भी निवेश किया उसकी रकम 54.39 फीसद से लेकर 58.23 फीसद तक बढ़ी है। यानि 1 लाख लगाए हैं तो यह बढ़कर 1,58,232 हो गए। वहीं SIP का सहारा लिया है तो यह 1,50,101 रुपए हो गए हैं।

5; Canara Robeco Eqt Tax Saver Direct fund : इस Tax Saver Fund ने भी लाजवाब रिटर्न दिया है। 1 लाख रुपए लगाने वाले को 71.66 फीसद की दर से रिटर्न मिला है। उसकी रकम 1,71,662 रुपए हो गई है। वहीं SIP के जरिए 1 साल तक 10 हजार लगाने वाले की रकम बढ़कर 1,54,365 रुपए हो गई है।

6; DSP Tax Saver Direct fund : इस Tax Saver fund में 1 लाख रुपए लगाने वाले को 70.80 फीसद का रिटर्न मिला है। यानि यह रकम बढ़कर 1,70,805 रुपए हो गई है। वहीं SIP के जरिए 10 हजार रुपए लगाने वाले को 70.11 फीसद रिटर्न मिला है। यह रकम बढ़कर 1,58,131 रुपए हो गई है।

7; Invesco India Tax Direct fund : इस फंड में 1 साल का रिटर्न 57.05 फीसद से लेकर 61.05 फीसद तक रहा है। 1 लाख रुपए बढ़कर 1,61,048 रुपए हो गए जबकि 1 साल के SIP के 10 हजार महीना बढ़कर 1,51,481 रुपए हो गए।

8; Mirae Asset Tax Saver Direct fund : इस फंड हाउस ने 1 साल में 67.32 से 77.59 फीसद का शानदार रिटर्न दिया है। जिसने 1 साल तक SIP से 10 हजार रुपए लगाए हैं वह रकम बढ़कर 1,56,721 रुपए हो गई है। जबकि 1 लाख रुपए एकसाथ डालने वाले की रकम बढ़कर 1,77,590 रुपए हो गई है।

9; JM Tax Gain Direct fund : 57.48 फीसद रिटर्न के साथ इस टैक्‍स सेवर फंड में SIP से 10 हजार रुपए महीना लगाने वालों की रकम बढ़कर 1,51,703 रुपए हो गई है। जबकि 1 लाख रुपए 68.55 फीसद रिटर्न के साथ बढ़कर 1,68,546 रुपए हो गए हैं।

10; PGIM India Long Term Eqt Direct fund : इस फंड ने 67.09 से 69.39 फीसद का रिटर्न दिया है। इससे SIP के जरिए 1 लाख 20 हजार रुपए और एकसाथ 1 लाख रुपए लगाने वाले की रकम क्रमश: बढ़कर 1,56,605 रुपए और 1,69,388 रुपए हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.