Move to Jagran APP

GST कलेक्‍शन में फिर बड़ा रिकॉर्ड, नवंबर में हुई 1.31 लाख करोड़ की वसूली

GST collection news नवंबर में GST वसूली नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। नवंबर 2021 में सरकार को 1.31 लाख करोड़ रुपये GST (माल और सेवा कर) के तौर पर मिला। अप्रैल 2021 के बाद यह दूसरी बड़ी वसूली है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 12:57 PM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 05:26 PM (IST)
GST कलेक्‍शन में फिर बड़ा रिकॉर्ड, नवंबर में हुई 1.31 लाख करोड़ की वसूली
खास बात यह है कि नवंबर 2021 में जितना GST आया, वह नवंबर 2020 के मुकाबले 25 फीसद ज्‍यादा है।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। GST collection नवंबर में नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। नवंबर 2021 में सरकार को 1.31 लाख करोड़ रुपये GST (माल और सेवा कर) के तौर पर मिला। अप्रैल 2021 के बाद यह दूसरी बड़ी वसूली है। एक और खास बात यह है कि नवंबर 2021 में जितना GST आया, वह नवंबर 2020 के मुकाबले 25 फीसद ज्‍यादा है। November में CGST 23978 करोड़ रुपये, SGST 31,127 करोड़ रुपये और IGST की वसूली 66815 करोड़ रुपये रही। इसमें Cess 9606 करोड़ रुपये रहा। सरकारी बयान के मुताबिक अप्रैल के बाद नवंबर में इतनी तगड़ी GST वसूली हुई है। इससे इकोनॉमिक रिकवरी में तेजी के संकेत मिल रहे हैं।

loksabha election banner

नवंबर में दूसरी बड़ी वसूली

नवंबर में जीएसटी कलेक्‍शन अब तक का दूसरा सबसे बड़ा है। इस साल अप्रैल में 1.39 लाख करोड़ रुपये बतौर GST आए थे। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि केंद्र कानून के अनुसार जीएसटी क्रियान्वयन की वजह से राज्यों को होने वाले राजस्व नुकसान की 5 साल तक क्षतिपूर्ति के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

राज्‍यों के नुकसान की होगी भरपाई

सीतारमण ने कहा था कि जीएसटी संविधान संशोधन अधिनियम के तहत केंद्र को माल और सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन से राज्यों को राजस्व में होने वाले नुकसान की पांच साल तक भरपाई करनी है। इस दौरान राज्यों के राजस्व को वर्ष 2015-16 के आधार पर सालाना 14 प्रतिशत की दर पर संरक्षित रखने की व्यवस्था की गयी है।

2021-22 के लिये 14,664 करोड़ रुपये जारी किये जाने बाकी

सीतारमण ने राज्यसभा में मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को पांच साल के लिये जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिये प्रतिबद्ध है। उनसे यह पूछा गया था कि क्या सरकार इस तथ्य से अवगत है कि कोई राज्य राजस्व में 14 प्रतिशत अनुमानित वृद्धि को हासिल नहीं कर पाया है। अगर ऐसा है, तो क्या सरकार 2022 के बाद जीएसटी क्षतिपूर्ति का इरादा रखती है। सीतारमण ने कहा था कि जीएसटी क्षतिपूर्ति मद में 2020-21 के लिये 37,134 करोड़ रुपये और 2021-22 के लिये 14,664 करोड़ रुपये जारी किये जाने बाकी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.