Move to Jagran APP

Pension Fund में पैसा लगाकर मालामाल हो रहे निवेशक, 1 साल में दिया 60% से ज्‍यादा रिटर्न

क्‍या आपने National Pension System (NPS) में निवेश किया है। अगर हां तो आप फायदा जानकर उछल पड़ेंगे। यानि अगर किसी ने 1 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया था तो NPS के तहत आने वाले Equity funds में लगी रकम में जबर्दस्‍त रिटर्न आया है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Mon, 21 Jun 2021 01:36 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 08:10 AM (IST)
Pension Fund में पैसा लगाकर मालामाल हो रहे निवेशक, 1 साल में दिया 60% से ज्‍यादा रिटर्न
7 कंपनियां NPS की रकम का Scheme-E tier-1 के तहत Equity में निवेश करती हैं। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। क्‍या आपने National Pension System (NPS) में निवेश किया है। अगर हां, तो आप फायदा जानकर उछल पड़ेंगे। क्‍योंकि आपकी रकम 60% से ज्‍यादा बढ़ गई है। यानि अगर किसी ने 1 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया था तो NPS के तहत आने वाले Equity funds में लगी रकम में जबर्दस्‍त रिटर्न आया है। NPSTrust की रिपोर्ट की मानें तो 7 कंपनियां NPS की रकम का Scheme-E tier-1 के तहत Equity में निवेश करती हैं। इनमें से 5 Asset Management companies 31 मई 2001 तक 60 फीसद से ज्‍यादा रिटर्न दिया।

loksabha election banner

npstrust.org.in पर दी जानकारी के मुताबिक LIC Pension Fund, UTI Retirement Solution Fund, ICICI Pension Fund, Kotak Pension Fund और HDFC Pension Fund का एक साल में रिटर्न 60 फीसद से ज्‍यादा रहा है।

HDFC Pension Fund

बीते 1 साल में HDFC Pension Fund ने Scheme E Tier-1 में 63.08 फीसद और Scheme E Tier-2 में 62.85% रिटर्न दिया है। बीते 5 साल में इस फंड का CAGR Tier 1 और Tier 2 स्‍कीम में 15.36% और 15.41% रहा है।

UTI Retirement Solution Fund

UTI Retirement Solution Fund ने एक साल में Scheme E Tier-1 में 64.28 फीसद जबकि Scheme E Tier-2 में 65.9 फीसद रिटर्न दिया है। बीते 5 साल का CAGR देखें तो Tier-1 और Tier-2 scheme में इसका रिटर्न 14.04 फीसद और 14.35 फीसद रहा है।

LIC Pension Fund

31 मई 2021 तक LIC Pension Fund ने Scheme E Tier-1 में 65.16 फीसद और Scheme E Tier-2 में 65.59% रिटर्न दिया है। बीते 5 साल में इस फंड का CAGR Tier 1 और Tier 2 स्‍कीम में 12.78% और 12.76% रहा है।

Kotak Pension Fund

Kotak Pension Fund ने एक साल में Scheme E Tier-1 में 60.98 फीसद जबकि Scheme E Tier-2 में 60.11 फीसद रिटर्न दिया है। बीते 5 साल का CAGR देखें तो Tier-1 और Tier-2 scheme में इसका रिटर्न 13.96 फीसद और 13.82 फीसद रहा है।

ICICI Pension Fund

ICICI Pension Fund ने एक साल में Scheme E Tier-1 में 65.08 फीसद जबकि Scheme E Tier-2 में 65.02 फीसद रिटर्न दिया है। बीते 5 साल का CAGR देखें तो Tier-1 और Tier-2 scheme में इसका रिटर्न 13.90 फीसद और 13.99 फीसद रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.