Move to Jagran APP

लंबी अवधि के निवेश में फायदा

देश में म्यूचुअल फंड उद्योग के मौजूदा प्रदर्शन के बारे में क्या कहेंगे? म्यूचुअल फंड आने के करीब बीस साल बाद भी निवेशकों के बीच यह अभी मजबूत जगह नहीं बना पाया है। निवेश के विकल्प के तौर पर आम निवेशकों के बीच इसे लेकर भरोसा नहीं है। यही वजह है कि आम निवेशकों के ब

By Edited By: Published: Mon, 11 Nov 2013 02:13 AM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
लंबी अवधि के निवेश में फायदा

देश में म्यूचुअल फंड उद्योग के मौजूदा प्रदर्शन के बारे में क्या कहेंगे?

loksabha election banner

म्यूचुअल फंड आने के करीब बीस साल बाद भी निवेशकों के बीच यह अभी मजबूत जगह नहीं बना पाया है। निवेश के विकल्प के तौर पर आम निवेशकों के बीच इसे लेकर भरोसा नहीं है। यही वजह है कि आम निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड की पैठ भी इन वषरें में तीन से चार फीसद से ऊपर नहीं बढ़ पाई है। जबकि यह एक ऐसा विकल्प है जिसका वित्तीय बचत में हिस्सा काफी बड़ा होना चाहिए।

आखिर क्या वजह रही कि म्यूचुअल फंड निवेशकों में अपनी सही जगह नहीं बना पाया?

देखिए पहली बात तो यह कि म्यूचुअल फंड में आम निवेशकों का जितना भी पैसा लगा उसमें टाइमिंग एक बड़ा मसला रहा। यानी निवेशकों की एंट्री सही समय पर नहीं हुई। या तो निवेशकों ने बहुत ऊंचे बाजार में म्यूचुअल फंड में पैसा लगाया, या उस वक्त फंड का चयन सही नहीं रहा। नतीजा म्यूचुअल फंड में आए निवेशकों के एक बड़े वर्ग को इसमें नुकसान उठाना पड़ा। दूसरी वजह निवेशकों को शिक्षित करने में कमी भी रही। यह आज भी बड़ी समस्या है। निवेशकों को म्चूचुअल फंड के बारे में शिक्षित करना समूचे उद्योग के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है। वक्त लगेगा, लेकिन उम्मीद है इसमें सफलता मिलेगी।

आपने फंड के बारे में बताएं, कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं?

हमारे फंड के बारे में आप तमाम विश्लेषकों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उससे स्पष्ट हो जाएगा कि हम कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल कुल 15000 करोड़ के एसेट्स का प्रबंधन हम कर रहे हैं। तेज उतार-चढ़ाव वाले वित्तीय बाजार में हमने हाइब्रिड उत्पादों पर जोर दिया है। एक से अधिक एसेट वाले फंड ज्यादा सफल हैं। ट्रिपल एडवांटेज फंड जिसे हमने 2010 में लांच किया था, एक सफल फंड है। इक्विटी, डेट और गोल्ड के मिश्रण वाले इस उत्पाद की शुरुआत एक्सिस एएमसी ने ही की है। मैं मानता हूं इस मामले में एक्सिस एएमसी ने उद्योग से अलग हटकर काम किया है। इसके अलावा एक्सिस लांग टर्म इक्विटी फंड, एक्सिस फोकस्ड 25 फंड, एक्सिस इक्विटी फंड, एक्सिस मिडकैप फंड और एक्सिस इनकम सेवर प्रमुख फंड हैं।

आगे क्या योजना है?

अभी तो हम एक नए फंड के साथ बाजार में उतर रहे हैं। एक्सिस म्यूचुअल फंड के स्माल कैप फंड की शुरुआत आज ही से हो रही है। पांच साल की अवधि वाला यह क्लोज एंड उत्पाद 25 नवंबर तक खुला है। इसमें आने वाले फंड का अस्सी फीसद स्माल कैप कंपनियों में निवेश किया जाएगा। हमें लगता है कि शेयर बाजार में कई ऐसी छोटी कंपनियां हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। भविष्य में वो अच्छा रिटर्न देंगी। इसका लाभ हम निवेशकों तक भी पहुंचाना चाहते हैं।

म्यूचुअल फंड उद्योग का भविष्य कैसे देख रहे हैं?

अभी बहुत काम करना है। निवेशकों को निवेश में लंबी अवधि के फायदे समझाने होंगे। चूंकि अभी निवेश के लिए सही समय है। इसलिए निवेशकों को इसके लिए तैयार करना होगा कि वो लंबी अवधि के लिए, अपने रिटायरमेंट, अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर म्यूचुअल फंड में निवेश करेंगे तभी सही रिटर्न ले पाएंगे। हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं।

चंद्रेश कुमार निगम

प्रबंध निदेशक व सीईओ एक्सिस म्यूचुअल फंड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.