Move to Jagran APP

Covid Care Life Insurance: मात्र 330 रुपए प्रीमियम भरकर कराएं यह जीवन बीमा, मिलेगी बड़ी सुरक्षा

Covid Care Life Insurance Modi Government ने सस्ते प्रीमियम वाली जीवन बीमा स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) चला रखी है। PMJJBY में 55 साल तक लाइफ कवर मिलता है. आप इस बीमा का फायदा तभी ले सकते हैं जब बैंक में saving account हो।

By Ashish DeepEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 01:16 PM (IST)Updated: Thu, 06 May 2021 06:44 AM (IST)
Covid Care Life Insurance: मात्र 330 रुपए प्रीमियम भरकर कराएं यह जीवन बीमा, मिलेगी बड़ी सुरक्षा
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana P C : Pixabay

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्‍या आपका किसी बैंक में खाता है तो आपको Covid 19 महामारी के दौरान 2 लाख रुपए तक Bima cover मिल सकता है। दरअसल, Modi Government ने सस्ते प्रीमियम वाली जीवन बीमा स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) चला रखी है। PMJJBY में 55 साल तक लाइफ कवर मिलता है. आप इस बीमा का फायदा तभी ले सकते हैं जब बैंक में saving account हो।

loksabha election banner

कैसे खुलेगा बीमा खाता

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana हर Indian के लिए है। इसमें 18 से 50 साल तक के वयस्‍क शामिल हो सकते हैं। Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana दूसरे लाइफ इंश्योरेंस की तरह ही मिलती है। इसमें रजिस्‍ट्रेशन के लिए बैंक और Life insurance कंपनियों के बीच टाई अप होता है।

क्‍या है योजना में खास

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में सालाना प्रीमियम 330 रुपये है। इसमें 2 लाख रुपये का Insurance cover मिलता है। इसका हर साल रिन्युअल होता है. बीमा की मियाद 1 जून से 31 मई के बीच है।

बीमा प्रीमियम न भर पाएं तो

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana से कोई पॉलिसीहोल्डर अगर प्रीमियम नहीं भर पाता तब भी वह दोबारा सालाना प्रीमियम देकर इसमें वापसी कर सकता है. हालांकि इसके लिए उसे अपनी अच्छी सेहत का सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा.

ध्यान रखें

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में Life cover 55 साल की उम्र तक मिलता है. योजना में अनहोनी पर इंश्योरेंस कवर मिलता है. यहां यह ध्यान रखना है कि कोई भी कस्टमर सिर्फ एक बैंक अकाउंट और एक इंश्योरेंस कंपनी के साथ ही इस स्कीम में शामिल हो सकता है.

कैसे होगा क्‍लेम

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में बीमाधारक के साथ अनहोनी होने पर नॉमिनी क्लेम फॉर्म मृत्यु प्रमाण-पत्र (डेथ सर्टिफिकेट) के साथ भरकर उस बैंक से क्‍लेम ले सकता है, जहां बैंक खाता है. इस पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.