आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेलों के दूसरे दिन 3.57 लाख से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) की चौथी वर्षगांठ मनाई जा रही है। इसके तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन हो रहा है। मेलों में 19 अप्रैल को देश भर में 3.57 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया।

नई दिल्ली, पीटीआइ/बिजनेस डेस्क। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 19 अप्रैल को देश भर के लगभग 490 ब्लॉकों में आयोजित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेलों में 3.57 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। बता दें कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 16 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2022 तक "आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) की चौथी वर्षगांठ मना रहा है।
एक दिन में रिकॉर्ड तीन लाख टेली-कंसल्टेशन किए गए
मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि 16 अप्रैल को एबी-एचडब्ल्यूसी में ई-संजीवनी प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक दिन में रिकॉर्ड तीन लाख टेली-कंसल्टेशन किए गए थे। यह एबी-एचडब्ल्यूसी में एक दिन में अब तक किए गए टेली-कंसल्टेशन की सबसे अधिक संख्या है, जो एक दिन में 1.8 लाख टेली-कंसल्टेशन के पुराने रिकॉर्ड को पार कर गई। वहीं, मंत्रालय ने कहा कि 19 अप्रैल 2022 को पूरे देश में 25,000 से अधिक टेली-कंसल्टेशन किए गए।
60 हजार से ज्यादा आभा स्वास्थ्य आईडी बनाई गईं
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, "स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन पूरे देश में 3.57 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। करीब 490 ब्लॉकों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। इसके अलावा, 60 हजार से ज्यादा आभा स्वास्थ्य आईडी बनाई गईं और 21,000 पीएमजेएवाई गोल्डन कार्ड जारी किए गए। इसके साथ ही, उच्च रक्तचाप और मधुमेह आदि के लिए हजारों लोगों की जांच की गई।"
मंत्री, सांसद, विधायक आदि कर रहे हैं दौरा
मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री, सांसद, विधायक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव/स्वास्थ्य सचिव, राज्य स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि आदि एबी-एचडब्ल्यूसी दौरा का कर रहे हैं। यह सभी जनता के बीच सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में एबी-एचडब्ल्यूसी के महत्व को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
Edited By Lakshya Kumar