Move to Jagran APP

Union Budget 2021-22 Highlights: जानें इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी वित्त मंत्री की बड़ी घोषणाएं, ग्रामीण विकास पर भी जोर

Union Budget 2021 22 Infrastrucure Highlights वित्त मंत्री ने बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई अहम ऐलान किए। इस दौरान बंगाल समेत तीन अन्य राज्यों के लिए रोड प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया। सरकार का जोर रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी रहा।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Mon, 01 Feb 2021 02:16 PM (IST)Updated: Mon, 01 Feb 2021 02:39 PM (IST)
Union Budget 2021-22 Highlights: जानें इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी वित्त मंत्री की बड़ी घोषणाएं, ग्रामीण विकास पर भी जोर
जानिए बजट 2021-22 में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को लेकर बड़े ऐलान। (फोटो: दैनिक जागरण)

नई दिल्ली, प्रेट्र। Union Budget 2021-22 Highlights, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर(Infrastructure) को लेकर कई बड़े ऐलान किए। इस बार बजट में कई राज्यों के लिए हाइवे प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया। इसके साथ ही सरकार ने ग्रामीण विकास पर भी बजट में जोर दिया है। आइए जानते हैं कि इस साल बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी क्या अहम घोषणाएं की गईं..

prime article banner

चार राज्यों के लिए हाइवे प्रोजेक्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में चार राज्यों- तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और असम के लिए नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट की घोषणा की। बजट 2021-22 पेश करते हुए सीतारमण ने तमिलनाडु में 3500 किमी सड़क निर्माण के लिए 1.03 लाख करोड़ रुपए, केरल में 1500 किमी सड़क बनाने के लिए 65 हजार करोड़, बंगाल में 675 किमी सड़क निर्माण के लिए 95 हजार करोड़ और असम में 1300 किमी सड़क निर्माण के लिए 3400 करोड़ दिए गए।

रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर

देश के रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर (Rural Infrastructure) को और ज्यादा मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में धन आवंटन बढ़ा दिया है। वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए इस साल 40 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बीते साल सरकार ने इसके लिए 30 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए थे। सीतारमण ने ऑपरेशन ग्रीन में 22 और खराब होने वाली सब्जियों को जोड़ा है। इसके अवाला पूरे देश में 5 बड़े फिशिंग हब खोलने की घोषणा की गई है।

डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट का निर्माण

बुनियादी ढांचे के निर्माण और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट(DFI) स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। इसका गठन 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ किया जाएगा।

डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट का निर्माण

बुनियादी ढांचे के निर्माण और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट(DFI) स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। इसका गठन 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ किया जाएगा।

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को भारतीय रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की। जिसमें से 1,07,100 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए हैं।

टेक्सटाइल पार्क की घोषणा 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की घोषणा करते हुए कहा कि उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के अलावा मेगा इन्वेस्टमेंट पार्क की एक योजना शुरू की जाएगी, जो निर्यात में वैश्विक चैंपियन को सक्षम करने के लिए प्लग एंड प्ले सुविधाओं के साथ विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करेगी।

पॉवर सेक्टर से जुड़ी अहम घोषणाएं 

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले छह साल में बिजली क्षेत्र में कई सुधार किये गये, इस दौरान कुल क्षमता में 1,38,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता जोड़ी गयी। बिजली उपभोक्ताओं को एक से अधिक वितरण कंपनियों में से किसी को चुनने का विकल्प देने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रीन ऊर्जा स्रोतों से हाइड्रोजन उत्पादन के लिए अगले वित्त वर्ष में हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन शुरू करने का प्रस्ताव।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.