Move to Jagran APP

Budget 2022: यहां जानें, सड़क परिवहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और वित्त क्षेत्र के लिए बजट में क्या रहा खास

Budget 2022-23 सड़क परिवहन (Road Transport Sector Budget 2022) के लिए बड़ी घोषणाएं की है। इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure Sector Budget 2022) को गति देने के लिए सरकार ने बड़े ऐलान किए। वित्त क्षेत्र (Finance Sector Budget 2022) के लिए सरकार ने अच्छा बजट पेश किया है।

By Geetika SharmaEdited By: Published: Tue, 01 Feb 2022 05:19 PM (IST)Updated: Tue, 01 Feb 2022 05:19 PM (IST)
Budget 2022: यहां जानें, सड़क परिवहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और वित्त क्षेत्र के लिए बजट में क्या रहा खास
बजट 2022: यहां जानें, सड़क परिवहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और वित्त क्षेत्र के लिए बजट में क्या रहा खास

नई दिल्ली एएनआइ। मंगलवार सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अपना चौथा बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट 2022 (Budget 2020) में सड़क परिवहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र और वित्त क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाए भी की। सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया है। आइए जानते है इन तीनों क्षेत्रों के लिए आज के बजट 2022 में क्या कुछ खास रहा।

loksabha election banner

बजट 2022 में सड़क परिवहन क्षेत्र को क्या मिला

Budget 2022 For Road Transport: बात करें अगर सड़क परिवहन (Road Transport) क्षेत्र की तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके लिए बड़ी घोषणाएं की है। आइए जानते है क्या कुछ खास रहा बजट में सड़क परिवहन क्षेत्र के लिए

  • केंद्रीय बजट 2022-23 (Union Budget 2022-23) में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क (National Highways Network) का 25,000 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा।
  • एक्सप्रेसवे के लिए 2022-23 में लोगों और सामानों की तेज आवाजाही की सुविधा के लिए पीएम गति शक्ति (PM Gati Shakti) मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।
  • सार्वजनिक संसाधनों (Public Resources) के पूरक के लिए वित्तपोषण के नए तरीकों के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।
  • यात्रियों की निर्बाध यात्रा के आयोजन के लिए ओपन-सोर्स मोबिलिटी स्टैक की सुविधा को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • पीपीपी मोड के माध्यम से चार स्थानों पर मल्टीमाडल लाजिस्टिक्स पार्कों के कार्यान्वयन के लिए 2022-23 में कान्ट्रैक्ट दिए जाएंगे।
  • सभी मोड आपरेटरों के बीच डेटा एक्सचेंज को यूनिफाइड लाजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफार्म (यूलिप) (Unified Logistics Interface Platform) पर लाया जाएगा, जिसे एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) (Application Programming Interface) के लिए डिजाइन किया गया है।

बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए बजट 2022 में क्या रहा खास

Budget 2022 For Infrastructureवहीं, इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र (Infrastructure) में सरकार ने बड़ी घोषणाएं की है। मोदी सरकार का हमेशा से ही बुनियादी ढांचे की मजबूती पर जोर दिया है। बीजेपी सरकार ने व्यापार करने की लागत में सुधार लाने के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण को पहली प्राथमिकता दी है।

  • देश में सड़क, पुल, ऊर्जा, रेल नेटवर्क और स्पेक्ट्रम को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है।
  • पीएम गति शक्ति (PM Gati Shakti) से बुनियादी ढांचे में बड़े निजी निवेश को रफ्तार मिलेगी।
  • देश में सड़क, पुल, ऊर्जा, रेल नेटवर्क और स्पेक्ट्रम को मजबूत करने पर जोर
  • विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) के स्वामित्व का रणनीतिक हस्तांतरण पूरा हुआ
  • अगले तीन सालों में भारत में 400 वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat trains) होंगी।

वित्त क्षेत्र को बजट 2022 में क्या मिला

Budget 2022 for Finance Sector: वहीं, वित्त क्षेत्र (Finance Sector) के लिए सरकार कई नए ऐलान किए है। देश में आनलाइन भुगतान, बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत और पेपरलेस ई-बिल (Paperless E-Bill) को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए गए हैं। वित्त क्षेत्र को सरकार ने बड़ी सौगात दी है।

  • 1.5 लाख डाकघरों (Post Office) को बैंकों से जोड़ा जाएगा।
  • डाकघरों में नेटबैंकिंग और एटीएम की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (Digital Banking Unit) खोले जाएंगे।
  • कम से कम कीमत में डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • भुगतान में देरी को कम करने के लिए एक आनलाइन बिल प्रणाली (Online Bill System) शुरू की जाएगी।
  • डिजिटल करेंसी (Digital Currency) को लेकर बजट 2022 (Budget 2022) बड़ा ऐलान रिजर्व बैंक जल्द डिजिटल रुपया जारी करेगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.