Move to Jagran APP

SBI Shopping Carnival: YONO एप से खरीदारी करने पर आज से मिलेगा भारी डिस्काउंट व कैशबैक, जानिए और क्या है खास

SBI Shopping Carnival YONO एसबीआई को इस शॉपिंग कार्निवल के दूसरे संस्करण में ट्रांजेक्शन वॉल्यूम और ट्रैफिक दोनों में ही भारी उछाल देखने को मिला था। यह संस्करण 4 से 7 मार्च 2021 को आयोजित हुआ था। लगातार तीसरे महीने इस शॉपिंग कार्निवल का संस्करण लॉन्च हो रहा है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Sat, 03 Apr 2021 07:12 PM (IST)Updated: Sun, 04 Apr 2021 05:37 PM (IST)
SBI Shopping Carnival: YONO एप से खरीदारी करने पर आज से मिलेगा भारी डिस्काउंट व कैशबैक, जानिए और क्या है खास
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) P C : File Photo

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने यूनिक शॉपिंग कार्निवल योनो सुपर सेविंग डेज (YONO Super Saving Days) के तीसरे संस्करण की लॉन्चिंज की घोषणा कर दी है। चार अप्रैल से शुरू होने जा रहा यह चार दिवसीय शॉपिंग कार्निवल सात अप्रैल तक चलेगा। इस कार्निवल में एसबीआई बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म योनो के यूजर्स के लिए आकर्षक डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर उपलब्ध होंगे।

loksabha election banner

योनो एसबीआई को इस शॉपिंग कार्निवल के दूसरे संस्करण में ट्रांजेक्शन वॉल्यूम और ट्रैफिक दोनों में ही भारी उछाल देखने को मिला था। यह संस्करण 4 से 7 मार्च, 2021 को आयोजित हुआ था। लगातार तीसरे महीने इस शॉपिंग कार्निवल का संस्करण लॉन्च हो रहा है।

चार अप्रैल से प्रारंभ हो रहे कार्निवल के तीसरे संस्करण में यात्रा, आतिथ्य, स्वास्थ्य, परिधानों और ऑनलाइन शॉपिंग सहित प्रमुख श्रेणियों में बेहद आकर्षक ऑफर देखने को मिलेंगे। इस शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान अपने 36 मिलियन से अधिक यूजर्स को शानदार खरीदारी का मौका देने के लिए, योनो ने Amazon, Apollo 24I7, EaseMyTrip, OYO, और @Home सहित कुछ टॉप मर्चेंट्स के साथ भागीदारी की है।

योनो सुपर सेविंग डेज के इस अप्रैल 2021 संस्करण में ग्राहक होटल बुकिंग, फ़्लाइट बुकिंग और स्वास्थ्य श्रेणियों पर 50 फीसद तक छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अमेजन पर चुनिंदा श्रेणियों में अतिरिक्त 10 फीसद असीमित कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक के पास 22,000 से अधिक ब्रांचों के साथ भारत में सबसे बड़ा नेटवर्क है। बैंक के पास करीब 58,000 एटीएम/सीडीएम नेटवर्क है और 71,000 से अधिक कुल बीसी आउटलेट्स हैं। 85 मिलियन ग्राहक बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और 19 मिलियन ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं। डिजिटल और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म एसबीआई-योनो एप के 74 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स हो चुके हैं। योनो एप के 34.5 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। इस एप पर प्रतिदिन 9 मिलियन लॉग-इन होते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.