नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने अधिकतर लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कमी कर दी है। इस कमी के बाद अप्रैल तिमाही से बेहद लोकप्रिय सेविंग स्कीम PPF पर ब्याज की दर घटकर 7.1 फीसद पर रह गई है। वहीं, Senior Citizen Saving Schemes (SCSS) पर ब्याज दर 8.6 फीसद से घटकर 7.4 फीसद पर रह गई है। वहीं, डाकघर और बैंक FD पर 5.5 फीसद से 7.25 फीसद तक का ब्याज दे रहे हैं। ऐसे परिदृश्य में भारत सरकार का 7.75 फीसद ब्याज देने वाला टैक्सेबल बॉन्ड स्कीम काफी आकर्षक नजर आती है। इस बॉन्ड को RBI 7.75% बॉन्ड भी बोलते हैं।
(यह भी पढ़ेंः Fixed Deposit में निवेश के लिए न करें ज्यादा इंतजार, जल्द ही ब्याज में कटौती कर सकते हैं बैंक)
इस बॉन्ड की खास बातें
इंवेस्टमेंट और टैक्स एक्सपर्ट बलवंत जैन के मुताबिक आज के समय में PPF, SCSS, FD और अन्य सेविंग स्कीम्स पर ऊंचा ब्याज नहीं मिल रहा है। ऐसे में भारत सरकार की ओर से जारी किए जाने वाला यह बॉन्ड निवेश के लिहाज से बढ़िया ऑप्शन है। साथ ही यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है।
जैन ने बताया कि इन बॉन्ड्स पर ब्याज दर की गणना सालाना होती है लेकिन हर छह महीने पर ब्याज आपके सेविंग अकाउंट में आ जाता है। इसके अलावा क्यूमलेटिव इंटरेस्ट का भी विकल्प है। इसके तहत बॉन्ड की मैच्योरिटी के समय ब्याज का भुगतान किया जाता है। इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है। इस वजह से ऐसे लोग इसमें निवेश कर सकते हैं, जो गारंटीड रिटर्न चाहते हैं।
बकौल जैन इस बॉन्ड को आपको सात साल की अवधि के लिए लेना होता है। हालांकि, 60-70 साल के आयु वर्ग वाले लोग 6 साल के बाद प्रिमेच्योर निकासी कर सकते हैं। इसी तरह 70-80 साल आयु वर्ग के लोग पांच साल और 80 साल से ज्यादा आयु के लोग चार साल के बाद निकासी कर सकते हैं।
जैन ने बताया कि किसी भी पब्लिक सेक्टर बैंक या प्रमुख निजी बैंक में आज इन बॉन्ड्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
(यह भी पढ़ेंः SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, 1 माह में दूसरी बार FD पर ब्याज दर में कमी, जानें क्या हैं लेटेस्ट रेट)
हालांकि, यह बता देना जरूरी है कि इस योजना में निवेश से प्राप्त ब्याज पूरी तरह टैक्सेबल है और इंटरेस्ट के भुगतान पर TDS भी कटता है।