Move to Jagran APP

TATA समूह की इस कंपनी का बड़ा बयान, कहा- Economic Slowdown के कारण नहीं जाएगी किसी की नौकरी

Automobile Sector Crisis Tata Motors अगले कुछ माह में Altroz Nexon EV और Gravitas SUV सहित नए प्रोडक्ट्स लांच करने वाली है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sun, 15 Dec 2019 05:30 PM (IST)Updated: Mon, 16 Dec 2019 08:45 AM (IST)
TATA समूह की इस कंपनी का बड़ा बयान, कहा- Economic Slowdown के कारण नहीं जाएगी किसी की नौकरी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Tata Group की एक प्रमुख कंपनी ने कहा है कि वह घरेलू बाजार में मौजूदा Slowdown के बावजूद कर्मचारियों की छंटनी के बारे में नहीं सोच रही है। कंपनी ने यह बयान इसलिए दिया है क्योंकि उसे हालात में जल्द सुधार की उम्मीद नजर आ रही है। दरअसल, ऐसा बयान टाटा समूह के ऑटोमोबाइल विंग Tata Motors ने दिया है, जो अगले कुछ माह में नए उत्पाद लाने की तैयारियों में जुटी है। कंपनी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह बात कही है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में ऑटोमोबाइल एवं संबंधित उद्योगों में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां गई हैं। Tata Motors की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी में करीब 83,000 लोग काम कर रहे हैं। 

loksabha election banner

Tata Motors के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर Guenter Butschek ने समाचार एजेंसी 'पीटीआइ' से कहा कि कंपनी की छंटनी की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कंपनी की कोई ऐसी योजना होती तो वह अब तक उसे अमल में ला चुकी होती। Butschek ने कहा, ''हम लगभग 12 महीने से संकट में हैं। अगर मुझे ऐसा कोई कदम उठाना होता तो मैं उठा चुका होता।''

उन्होंने कहा कि कंपनी अगले कुछ माह में Altroz, Nexon EV और Gravitas SUV सहित नए प्रोडक्ट्स लांच करने वाली है। इसके साथ ही बीएस-6 नियमों को भी अपनाना है। 

टाटा मोटर्स के अधिकारी ने कहा कि प्रतिकूल आर्थिक हालात के बावजूद कंपनी की पकड़ मार्केट पर अच्छी है। इसलिए वह आने वाले समय को लेकर काफी सकारात्मक हैं। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि अपने 30 साल के करियर में उन्होंने अबतक बाजार में इस प्रकार की उथल-पुथल नहीं देखी थी। उन्होंने सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाये रखने, लचीला रुख अपनाने एवं चीजों को लेकर बेहतर समझ विकसित करने की हिमायत की। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.