Move to Jagran APP

Swiggy प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पहले चरण में 36,000 रेहड़ी-पटरी वालों को जोड़ेगी

फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म स्विगी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत 125 शहरों में अपने स्ट्रीट फूड वेंडर प्रोग्राम के विस्तार की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पहले फेज में स्विगी 125 शहरों में 36000 विक्रेताओं को जोड़ेगा।

By NiteshEdited By: Published: Thu, 10 Dec 2020 03:30 PM (IST)Updated: Sat, 12 Dec 2020 06:12 PM (IST)
Swiggy प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पहले चरण में 36,000 रेहड़ी-पटरी वालों को जोड़ेगी
Swiggy to onboard 36000 street vendors under PM SVANidhi scheme in first phase

नई दिल्ली, पीटीआइ। ऑनलाइन खाना मंगाने के मंच स्विगी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत वह रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अपनी योजना का विस्तार 125 शहरों में करेगी। स्विगी ने एक बयान में कहा कि पहले चरण के तहत कंपनी 36,000 रेहड़ी-पटरी वालों को जोड़ेगी, जिसके तहत 125 शहरों में उसके मंच के जरिए ऋण दिया गया है।

loksabha election banner

इसके लिए स्विगी ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ अहमदाबाद, वाराणसी, चेन्नई, दिल्ली और इंदौर में एक पायलट परियोजना लागू की थी, जिसके तहत 300 से अधिक रेहड़ी-पटरी वाले पहले ही उसके मंच से जु़ड़ गए हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि उसके मंच से जुड़ते समय रेहड़ी-पटरी वालों को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के साथ पंजीकृत किया जाएगा और उन्हें खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

स्विगी के सीओओ विवेक सुंदर ने कहा, ‘‘सुरक्षा और सफाई के साथ उपभोक्ताओं के दरवाजे तक विविधतापूर्ण भोजन पहुंचाने वाले मंच के रूप में हमें उन पसंदीदा स्ट्रीट फूड को लाने की खुशी है, जो कई महीनों से नदारद थे।’’ उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी से खानपान भारत में आम जिंदगी का हिस्सा है और स्वीगी आवास तथा शहरी मामलों के मंत्रालय को धन्यवाद देती है कि उन्होंने स्विगी को यह मौका दिया।

पीएम स्वानिधि योजना के तहत, स्ट्रीट वेंडर, 10,000 तक के वर्किंग कैपिटल लोन का लाभ उठा सकते हैं, जिसे एक वर्ष के भीतर मासिक किस्तों में चुकाया जा सकता है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों शहरी विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन खाना डिलिवरी करने वाली कंपनी स्विगी से हाथ मिलाया था। तब बयान में कहा गया था कि दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, इंदौर और वाराणसी जैसे शहरों में लोग नुक्कड़ों पर मिलने वाले गोलगप्पों, खोमचों की चाटों और मुंह में पानी ला देने वाले स्ट्रीट फूड का मजा ले पाएंगे। अब इन व्यंजनों का घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर आनंद ले सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.