Move to Jagran APP

100 रुपए की कीमत वाले ये शेयर दिखाएंगे मूवमेंट, जानिए और किन स्‍टॉक्‍स में लगा सकते हैं पैसा

BSE ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है। उसके यहां लिस्‍टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) सोमवार को पहली बार 3000 अरब डॉलर पहुंच गया। दो दशक से भी कम समय में शेयर बाजार ने 125 अरब डॉलर से 3000 अरब डॉलर का मुकाम हासिल किया है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Tue, 25 May 2021 09:09 AM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 07:12 AM (IST)
100 रुपए की कीमत वाले ये शेयर दिखाएंगे मूवमेंट, जानिए और किन स्‍टॉक्‍स में लगा सकते हैं पैसा
BSE में लिस्‍टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,18,94,202.30 करोड़ रुपये (3,000 अरब डॉलर) रहा। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। BSE ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है। उसके यहां लिस्‍टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) सोमवार को पहली बार 3,000 अरब डॉलर पहुंच गया। दो दशक से भी कम समय में शेयर बाजार ने 125 अरब डॉलर से 3,000 अरब डॉलर का मुकाम हासिल किया है। BSE में लिस्‍टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,18,94,202.30 करोड़ रुपये (3,000 अरब डॉलर) रहा। कारोबार के दौरान, BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 219 लाख करोड़ रुपये के ऊपर निकल गया था।

loksabha election banner

100 रुपए की कीमत वाले शेयर

इस बीच, 25 मई को शेयर बाजार में जिन स्‍टॉक्‍स में मूवमेंट देखने को मिल सकता है, ब्रोकरेज हाउस ने उनकी रिपोर्ट साझा की है। ब्रोकरेज हाउस Angel Broking के मुताबिक 100 रुपए की कीमत में Indian Oil, NTPC, ONGC के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है। Indian Oil का CMP 109 रुपए के आसपास बना हुआ है। जबकि NTPC और ONGC का 112 रुपए के आसपास है।

यहां भी दिखेगा मूवमेंट

दूसरे स्‍टॉक्‍स में Grasim Industries, PNB, GMM Pfaudler Ltd, Bal Pharma Ltd, Kanpur Plastipack, ADF Foods, EPL Limited, Lakshmi Machine Works, Bannari Amman Sugars और JK Paper शामिल हैं। Indiainfoline की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक इन स्‍टॉक्‍स में अलग-अलग वजहों से मूवमेंट देखने को मिल सकता है। 

क्‍यों रहेगा मूवमेंट
Grasim Industries ने अपने Q4 रिजल्‍ट दिए हैं, जो काफी शानदार रहे हैं। उसके नेट प्रॉफिट में ही 35.7 फीसद का उछाल आया है।

  1. PNB में 24 मई से सीनियर पोस्‍टर पर नई तैनाती हुई है। इससे बैंक का कामकाज और सुचारु होगा।
  2. GMM Pfaudler Ltd ने अहमदाबाद के पास Vatva facility से काम शुरू करने का ऐलान किया है।
  3. Bal Pharma Ltd ने ऐलान किया है कि Favipiravir formulation को भारतीय नाम BALflu से बेचा जाएगा।
  4. Kanpur Plastipack अपने शेयरधारकों को Dividend देने जा रही है।
  5. ADF Foods का भी चौथी तिमाही का नतीजा आ गया है। उसके राजस्‍व में खासी बढ़ोतरी हुई है। अब उसकी आय बढ़कर 104 करोड़ रुपए हो गई है।
  6. EPL Limited को बड़ा पार्टनर मिल गया है। GSK Consumer Healthcare ने उसके साथ पार्टनरशिप ऑफर की है।
  7. Lakshmi Machine Works ने भी Dividend देने का ऐलान किया है।
  8. Bannari Amman Sugars और JK Paper भी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देंगी।

उधर, मार्च 2002 में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 125 अरब डॉलर था जो तीन साल से अधिक समय में अगस्त 2005 में 500 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था। महामारी की चिंता के बावजूद बाजार पूंजीकरण 16 दिसंबर 2020 को 2500 अरब डॉलर पहुंचा। सोमवार को यह केवल 159 दिन में 3000 अरब डॉलर के स्तर को प्राप्त कर लिया।

एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 28 मई, 2007 को 1,000 अरब डॉलर पर पहुंचा था। बता दें कि 1,000 अरब डॉलर से 1,500 अरब डॉलर का स्तर बीएसई ने 2,566 दिनों यानि 7 साल से ज्‍यादा समय में 6 जून, 2014 को हासिल किया था।

बीएसई के कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 10 जुलाई, 2017 को 2,000 अरब डॉलर पहुंचा था। यानी 1,500 अरब डॉलर से 2,000 अरब डॉलर स्तर पर पहुंचने में 1,130 दिन का समय लगा जबकि 2,500 अरब डॉलर के स्तर को हासिल करने में 1,255 दिन लगे और यह स्तर 16 दिसंबर, 2020 को हासिल किया गया।

अब सोमवार यानी 24 मई, 2021 को 3,000 अरब डॉलर के स्तर के हासिल कर लिया। यानी केवल 159 दिन में यह उपलब्धि हासिल की गयी। यह दिलचस्प है कि बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकर 1,000 अरब डॉलर से 3,000 अरब डॉलर पहुंचने में 14 साल लगे।

(ये ब्रोकरेज हाउस की सलाह है। निवेशक निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें। किसी नुकसान के लिए जागरण.कॉम जिम्मेदार नहीं होगा।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.