Move to Jagran APP

Opening Bell: गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, Tata Motors और Hero MotoCorp के शेयरों में उछाल

Nifty50 में शामिल जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई उनमें टाटा मोटर्स हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स शामिल हैं।

By Manish MishraEdited By: Published: Mon, 03 Aug 2020 09:26 AM (IST)Updated: Mon, 03 Aug 2020 09:26 AM (IST)
Opening Bell: गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, Tata Motors और Hero MotoCorp के शेयरों में उछाल
Opening Bell: गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, Tata Motors और Hero MotoCorp के शेयरों में उछाल

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाते समय बीएसई का सेंसेक्‍स 249.42 अंक यानी 0.66 फीसद की गिरावट के साथ 37,357.47 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, एनएसई का निफप्‍टी भी 0.42 फीसद यानी 47.05 अंक टूटकर 11,026.40 पर कारोबार कर रहा था। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में आज Maruti Suzuki, Hero MotoCorp, Bandhan Bank, Cadila, IOC और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों पर फोकस रहेगा।  

loksabha election banner

खबर लिखे जाते समय निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई उनमें टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स शामिल हैं। एचसीएल टेक में 1.64 फीसद और मारुति सुजुकी में 1.63 फीसद की तेजी देखी गई। वहीं, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और आइओसी के शेयरों में गिरावट देखी गई। 

शुक्रवार को निफ्टी 29 अंकों की गिरावट के साथ 11,073.45 अंकों के स्‍तर पर बंद हुआ था। वहीं, बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 129 अंक टूटकर 37,606.89 पर बंद हुआ था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, 31 जुलाई को FIIs ने भारतीय शेयर बाजार के कैश सेगमेंट में 958.64 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 442.73 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी। 

अमेरिकी बाजारों का हाल

शुक्रवार को Nasdaq में एक फीसद से अधिक का उछाल दर्ज किया गया था। इसकी प्रमुख वजह बड़ी अमेरिकी कंपनियों के अच्‍छे परिणाम रही। हालांकि, कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी सरकार की अगली घोषणा से जुड़ी आर्थिक चिंताओं की वजह से डाउ और S&P हल्‍की बढ़‍त के साथ बंद हुए। Dow Jones Industrial Average 114.67 अंक यानी 0.44 फीसद की बढ़त के साथ 26428.32 के स्‍तर पर बंद हुआ था वहीं, S&P 500 में 24.9 अंक यानी 0.77% की बढ़त दर्ज की गई और यह 3,271.12 के स्‍तर पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, Nasdaq Composite 1.49% की बढ़त के साथ 10,745.28 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों की चाल

एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्‍केई 225 में खबर लिखे जाते समय 448.44 अंकों की तेजी थी और यह 22158.44 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, दूसरे एशियाई बाजारों में गिरावट का दौर था। स्‍ट्रेट टाइम्‍स 26.77 अंक, हैंग सेंग 194.23 अंक, ताइवान वेटेड 120.09 अंक और कोस्‍पी 3.16 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.