Move to Jagran APP

Stock Tips: इन शेयरों में निवेश से हो सकता है मोटा मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने सुझाए नाम

Stock Market Investment Tips घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर हैं। सेंसेक्स और निफ्टी रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो स्टॉक मार्केट से मोटा मुनाफा कमाने की ओर देख रहे हैं।

By Ankit KumarEdited By: Published: Mon, 30 Aug 2021 01:07 PM (IST)Updated: Mon, 30 Aug 2021 03:36 PM (IST)
स्टॉक मार्केट में निवेश में जोखिम शामिल होता है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर हैं। सेंसेक्स और निफ्टी रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो स्टॉक मार्केट से मोटा मुनाफा कमाने की ओर देख रहे हैं। यही वजह है कि कोरोना काल में रिटेल इंवेस्टर्स (खुदरा निवेशकों) की तादाद काफी बढ़ी है। अगर आप भी ऐसे निवेशक हैं और अगले एक साल में जबरदस्त रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो आपको ऐसे शेयरों में पैसा लगाना चाहिए, जिसको लेकर एक्सपर्ट्स आशान्वित नजर आ रहे हैं। हालांकि, शेयर बाजार में निवेश में जोखिम होता है। इसलिए किसी भी स्टॉक में इंवेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर की राय जरूर लेनी चाहिए।

loksabha election banner

CNI Research द्वारा जारी नोट के मुताबिक अगले एक साल में इन स्टॉक्स में उछाल देखने को मिल सकता है, जिसका फायदा निवेशक उठा सकते हैंः

ए ग्रेडः टाटा स्टील (Tata Steel), कोल इंडिया (Coal India), सेल (SAIL), एनएमडीसी (NMDC), Tata Power, Tata Motors, BSE, Accelya Solutions India Ltd, Oriental Carbon and Chemicals Ltd (OCCL), CENTUM ELECTRONICS LTD, Ion Exchange (India) Ltd, INEOS Styrolution India Ltd, बीएचईएल (BHEL), BHARAT ELECTRONICS LTD, BEML LTD, Mahindra and Mahindra, Finolex Cables Ltd, ZEE, ITC, Indusind Bank Ltd, HPCL और BPCL ए ग्रेड स्टॉक सजेशन में शामिल हैं।

बी ग्रेडः Mk Exim india Ltd, Integra Engineering India Ltd, RDB Rasayans Limited, Vipul Organics, Saboo Sodium, RR Metalmakers India Ltd, Duncan Engineering Ltd, Hercules Hoists Ltd, Asian Energy Services Ltd इस तरह के स्टॉक हैं, जिनमें काफी अधिक संभावनाएं मौजूद हैं।

इस नोट के साथ CNI Research ने कहा है, ''मार्च, 2020 में जब Nifty लुढ़ककर 7,500 के स्तर पर रह गया था तो CNI के अलावा किसी ने भी यह नहीं कहा था कि इतने कम समय में निफ्टी 1,7000 अंक के स्तर के करीब पहुंच जाएगा। अपने आखिरी नोट में हमने स्पष्ट तौर पर यह सुझाया था कि अभी नई शुरुआत का वक्त है। बी ग्रेड डेटा ये दिखाते हैं कि हम पांच साल के निचले स्तर पर हैं और इनमें इस स्तर से कम-से-कम 600 फीसद का ग्रोथ देखने को मिलेगा। ''

SMC Global की ओर से जारी नोट इस प्रकार हैः

GRAPHITE INDIA LIMITED (टार्गेट- 744 रुपये), PNC INFRATECH LIMITED (टार्गेट - 356)

(डिस्क्लेमरः किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें। किसी भी स्टॉक में निवेश से होने वाले नफा-नुकसान के लिए दैनिक जागरण जिम्मेदार नहीं होगा।) 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.