Move to Jagran APP

सेंसेक्‍स 60000 के पार हुआ बंद, 8 महीने में 25 फीसद से ज्‍यादा का उछाल किया दर्ज

Bombay Stock Exchange का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को पहली बार 60000 अंक की बाउंड्री लांघ गया। Sensex इस साल जनवरी में 50000 पर था। उसे 60000 का आंकड़ा पार करने में सिर्फ आठ महीने लगे।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 24 Sep 2021 03:48 PM (IST)Updated: Fri, 24 Sep 2021 03:48 PM (IST)
सेंसेक्‍स 60000 के पार हुआ बंद, 8 महीने में 25 फीसद से ज्‍यादा का उछाल किया दर्ज
सेंसेक्स ने 21 जनवरी 2021 को पहली बार 50,000 अंक के आंकड़े को पार किया था। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Bombay Stock Exchange का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को पहली बार 60000 की बाउंड्री लांघ गया। Sensex इस साल जनवरी में 50,000 पर था। उसे 60,000 का आंकड़ा पार करने में सिर्फ आठ महीने लगे। सेंसेक्स ने 21 जनवरी 2021 को पहली बार 50,000 अंक के आंकड़े को पार किया था। दिनभर के कारोबार के बीएसई का मेन इंडेक्‍स 163 अंक ऊपर 60,048 के नए रिकॉर्ड स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं Nifty 17,853 अंक पर बंद हुआ।

loksabha election banner

इससे पहले गुरुवार को चौतरफा लिवाली से तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 958.03 अंक यानी 1.63 प्रतिशत के उछाल के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 59,885.36 अंक पर बंद हुआ था।

शुक्रवार के कारोबार के दौरान फायदे वाले शेयरों में Asian Paints share Price, Mahindra & Mahindra share Price, HCL Tech Share Price, Bharti Airtel Share Price रहे। वहीं गिरावट वाले शयरों में Tata Steel, SBIN, Axis Bank और NTPC शामिल हैं।

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के अनुसंधान प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि सभी चिंताओं को पीछे छोड़ते हुए भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी का दौर जारी है, जहां सेंसेक्स ने 60,000 के स्तर को पार कर लिया। हम वर्ष 2003-2007 की तरह ही तेजी के बाजार में हैं, और इसके अगले 2-3 साल तक जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हालांकि छोटी अवधि में सुधारात्मक गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता। यह साल अब तक तेजड़ियों का रहा है, क्योंकि बाजारों ने कई ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाए। इस साल अब तक सेंसेक्स 25 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि एवरग्रैंड कर्ज संकट को लेकर आशंकाएं कम होने के बाद सेंसेक्स ने 60 हजार अंक का आंकड़ा पार किया, हालांकि बाजार में दरों में बढ़ोतरी की संभावनाओं पर नजर बनाए रखनी चाहिए। IIFL सिक्‍योरिटीज के सीईओ (रिटेल) संदीप भारद्वाज ने कहा कि अगले कुछ साल में ठोस आर्थिक सुधार और लगातार वृद्धि की उम्मीदें तेजड़ियों को उत्साहित कर रही हैं। (Pti इनपुट के साथ)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.