Move to Jagran APP

Spicejet ने अपने यात्रियों से की कोरोना वायरस हॉस्पिटलाइजेशन इंश्योरेंस की पेशकश, यह है प्रीमियम

Spicejet ने बताया कि उसने इंश्योरेंस कवर की पेशकश के लिए गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के साथ उसकी डिजिट इलनेस ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए साझेदारी की है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 09:01 AM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 09:12 AM (IST)
Spicejet ने अपने यात्रियों से की कोरोना वायरस हॉस्पिटलाइजेशन इंश्योरेंस की पेशकश, यह है प्रीमियम
Spicejet ने अपने यात्रियों से की कोरोना वायरस हॉस्पिटलाइजेशन इंश्योरेंस की पेशकश, यह है प्रीमियम

नई दिल्ली, पीटीआइ। स्पाइस जेट एयरलाइन अपने यात्रियों से कोविड-19 इंश्योरेंस कवर की पेशकश कर रही है।  स्पाइस जेट के यात्री न्यूनतम 443 रुपये प्रीमियम का भुगतान कर कोरोना वायरस हॉस्पिटलाइजेशन के लिए इंश्योरेंस कवर ले सकते हैं। एयरलाइन ने बुधवार को यह जानकारी दी है। एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'यात्री सालाना कम से कम 443 रुपये से लेकर 1564 रुपये(जीएसटी सहित) प्रीमियम का भुगतान कर 50,000 रुपये से 3,00,000 रुपये तक का इंश्योरेंस कवर ले सकते हैं।'

loksabha election banner

एयरलाइन ने बयान में आगे कहा, 'इस इंश्योरेंस में अस्पताल खर्च और सभी हॉस्पिटलाइजेशन के पहले व बाद के खर्च  क्रमश: 30 और 60 दिन के लिए कवर होते हैं। इस कवर में जांचें, दवाइयां और कोरोना वायरस पॉजिटिव होने पर परामर्श भी शामिल है।'

यह भी पढ़ें: SBI Special FD सीनियर सिटीजंस के लिए यहां मिल रहा अधिक ब्याज, 30 सितंबर तक उठाएं लाभ

स्पाइसजेट (Spicejet) ने बताया कि उसने इंश्योरेंस कवर की पेशकश के लिए गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Go Digit General Insurance Ltd) के साथ उसकी डिजिट इलनेस ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए साझेदारी की है।

एयरलाइन ने आगे कहा, 'इस इंश्योरेंस में रूम या आईसीयू के किराये पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसका तात्पर्य है कि इस इंश्योरेंस में बीमित राशि के रहने तक आईसीयू शुल्क या रूम किराये की कोई सीमा नहीं है।'

एयरलाइन ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह वंदे भारत मिशन (VBM) के तहत जुलाई में 19 और उड़ानों का संचालन करेगी, जिससे यूएई, सऊदी अरब और ओमान में फंसे करीब 4,500 भारतियों को निकालने में मदद की जा सके।

वंदे भारत मिशन के अलावा एयरलाइन यूएई, सऊदी अरब, ओमान, कतर, लेबनान और श्रीलंका से 30,000 से अधिक भारतियों को निकालने के लिए 200 चार्टर उड़ानों का संचालन कर चुकी है। इसके अलावा स्पाइसजेट 25 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद से 3,512 कार्गो उड़ानों का संचालन कर चुकी है और 20,200 टन माल की ढुलाई कर चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.