Move to Jagran APP

Reliance Retail में एक अरब डॉलर का निवेश कर सकती है Silver Lake, डील को लेकर बातचीत जारीः रिपोर्ट

Reliance Industries ने अपने डिजिटल बिजनेस Jio Platforms में हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए वैश्विक निवेशकों से 20 अरब डॉलर से अधिक जुटाए हैं। (PC PTI)

By Ankit KumarEdited By: Published: Fri, 04 Sep 2020 11:23 AM (IST)Updated: Sat, 05 Sep 2020 07:41 PM (IST)
Reliance Retail में एक अरब डॉलर का निवेश कर सकती है Silver Lake, डील को लेकर बातचीत जारीः रिपोर्ट
Reliance Retail में एक अरब डॉलर का निवेश कर सकती है Silver Lake, डील को लेकर बातचीत जारीः रिपोर्ट

नई दिल्ली, रायटर्स। निजी इक्विटी कंपनी Silver Lake Partners भारत के दिग्गज कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिटेल सेक्टर से जुड़ी कंपनी Reliance Retail में एक अरब डॉलर के निवेश को लेकर बातचीत कर रही है। 'फाइनेंशियल टाइम्स' ने इस मुद्दे से सीधे तौर पर अवगत लोगों के हवाले से गुरुवार को यह रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी Reliance Retail के 10 फीसद नए शेयरों को बेचना चाह रही है और यह निवेश इससे संबंधित है। 

loksabha election banner

Silver Lake ने इस रिपोर्ट पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया है। वहीं, रिलायंस से तत्काल सम्पर्क नहीं हो सका है।

(यह भी पढ़ेंः PUBG Ban in India: इस मोबाइल गेम पर पाबंदी के बाद चीनी कंपनी Tencent के शेयर 2 फीसद से ज्‍यादा टूटे)

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस ने अपने रिटेल बिजनेस पर इस समय सबसे ज्यादा ध्यान लगाया है। तेल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर में सक्रिय कंपनी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रिटेल सेक्टर में तेजी से विस्तार पर काम कर रही है।

कंपनी ने अपने डिजिटल बिजनेस Jio Platforms में हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए वैश्विक निवेशकों से 20 अरब डॉलर से अधिक जुटाए हैं। Jio Platforms में दिग्गज आईटी कंपनी Facebook Inc ने भी निवेश किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगली कुछ तिमाहियों के दौरान कंपनी का लक्ष्य रिलायंस रिटेल के निवेशकों को आकर्षित करना है।

अगस्त के आखिर में रिलायंस ने Future Group के रिटेल और लॉजिस्टिक बिजनेस के अधिग्रहण की घोषणा की थी। इससे कंपनी को अपने रिटेल बिजनेस के विस्तार में मदद मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.