शेयर बाजार में कोहराम: BSE Sensex 1954 अंक टूटा, निफ्टी में भी 3.38 फीसद की गिरावट
Share Market Trends। सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। BSE के 30 कंपनियों वाले इंडेक्स सेंसेक्स 1900 अंक से भी ज्यादा टूट गया। वहीं NSE के इंडेक्स निफ्टी की भी हालत खराब है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में कोहराम मच गया। BSE के 30 कंपनियों वाले इंडेक्स सेंसेक्स और NSE के इंडेक्स निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। सोमवार को सेंसेक्स 59,023.97 अंक पर खुला था जबकि आखिरी कारोबारी दिन यह 59,037.18 अंक पर बंद हुआ था। इसके बाद सोमवार को बाजार खुलने के साथ से ही सेंसेक्स में भारी गिरावट देखी गई, जो दिन बढ़ने के साथ ही और ज्यादा बढ़ती गई।
पिछले बंद से निचले स्तर पर खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 1954.96 अंक (3.31%) टूटकर 57,082.22 अंक पर आ गया। इस दौरान सेंसेक्स की सभी कंपनियां लाल निशान पर कारोबार करती दिखीं। वहीं, दूसरी ओर NSE के इंडेक्स निफ्टी का हाल भी ऐसा ही है।
सोमवार को निफ्टी 17,575.15 अंक पर खुला था, जो खबर लिखे जाने तक 595.95 अंक (3.38%) टूटकर 17,021.20 अंक पर दर्ज किया गया। इस दौरान बाजार खुलने के बाद यह सबसे ऊपर सिर्फ 17,599.40 अंक तक गया था जबकि यह 16,997.85 अंक के निचले स्तर तक भी पहुंच गया था।
इसमें CIPLA और ONGC टॉप गेनर के तौर पर दिखे जबकि JSWSTEEL, BAJFINANCE, TITAN, TATASTEEL और GRASIM टॉप लूजर रहे।
Edited By Lakshya Kumar