Move to Jagran APP

SBI Cards IPO को मिला पंद्रह गुना से ज्‍यादा अभिदान, एंकर निवेशकों से जुटाए 2,769 करोड़ रुपये

SBI Cards में भारतीय स्टेट बैंक की हिस्‍सेदारी 76 फीसद है जबकि बाकी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है।

By NiteshEdited By: Published: Wed, 04 Mar 2020 01:12 PM (IST)Updated: Thu, 05 Mar 2020 07:59 AM (IST)
SBI Cards IPO को मिला पंद्रह गुना से ज्‍यादा अभिदान, एंकर निवेशकों से जुटाए 2,769 करोड़ रुपये
SBI Cards IPO को मिला पंद्रह गुना से ज्‍यादा अभिदान, एंकर निवेशकों से जुटाए 2,769 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, पीटीआइ। SBI कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बुधवार तक 15.15 गुना ज्यादा अभिदान (सब्सक्रिप्‍शन) मिला है। NSE पर उपलब्‍ध के आंकड़ों के अनुसार, IPO को शाम 4 बजकर 15 मिनट तक 10 करोड़ शेयरों के कुल इश्‍यू के मुकाबले 151 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

loksabha election banner

आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्‍यू में शामिल कुल 13,05,26,798 शेयरों के बिक्री ऑफर में 3,66,69,589 शेयर एंकर पोर्शन के हैं। इसमें ऑफर के लिए मूल्य सीमा 750-755 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

एसबीआई कार्ड को आईपीओ के जरिए लगभग 10,355 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। कंपनी ने 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए यह इश्‍यू बुधवार को बंद हो जाएगा, जबकि अन्य सभी बोलीदाताओं के लिए यह गुरुवार को बंद होगा।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस ऑफर के मैनेजर हैं। एसबीआई कार्ड्स में

भारतीय स्टेट बैंक की हिस्‍सेदारी 76 फीसद है, जबकि बाकी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.