Move to Jagran APP

रिलायंस के शेयरों में क्यों आई 6 फीसद की गिरावट, जानिए ये खास वजह

कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार जुलाई-सितंबर में उसका शुद्ध लाभ 9567 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 11262 करोड़ रुपये था। कंपनी के टेलिकॉम बिजनस ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया

By NiteshEdited By: Published: Mon, 02 Nov 2020 01:27 PM (IST)Updated: Mon, 02 Nov 2020 02:41 PM (IST)
रिलायंस के शेयरों में क्यों आई 6 फीसद की गिरावट, जानिए ये खास वजह
RIL shares tank nearly 6 per cent after Q2 earnings

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में सोमवार को करीब 6 फीसद गिरावट देखने को मिली। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 15 फीसद घट गया है, जिस वजह से कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। शेयर बाजार का सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 5.54 फीसद की गिरावट के साथ 1940.50 रुपये पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह 5.57 फीसद की गिरावट के साथ 1940.05 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इस गिरावट से बीएसई पर रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 68093.52 करोड़ रुपये घटकर 13,21,302.15 करोड़ रुपये रह गया। 

loksabha election banner

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रिलायंस ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15 फीसद घट गया। कंपनी के मुताबिक, उसके तेल एवं केमिकल्स के व्यापार में सुस्ती रही लेकिन टेलिकॉम में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा।

कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार, जुलाई-सितंबर में उसका शुद्ध लाभ 9,567 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 11,262 करोड़ रुपये था। कंपनी के टेलिकॉम बिजनस ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया और इसने 73 लाख सब्सक्राइबर जोड़े। इस दौरान कंपनी का प्रति व्यक्ति राजस्व बढ़कर 145 रुपये हो गया।

डिजिटल सेवाओं में टेलीकॉम आर्म जियो शामिल है, इसके पूर्व-कर लाभ में 53 प्रतिशत से 8,345 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी गई, जो राजस्व में एक तिहाई से अधिक थी। पेट्रोकेमिकल्स का राजस्व 23 प्रतिशत घटकर 29,665 करोड़ रुपये और पूर्व कर लाभ 33 प्रतिशत घटकर 5,964 करोड़ रुपये रह गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.