Move to Jagran APP

Reliance AGM 2020 Highlights: भारत में 5G लॉन्‍च करने को तैयार है Reliance Jio, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान

Reliance AGM 2020 Highlights मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस अब वास्तव में एक शून्य कर्ज वाली कंपनी है। यह मेरे मार्च 2021 के लक्ष्य से बहुत पहले हो गया है। (PC ANI)

By Ankit KumarEdited By: Published: Wed, 15 Jul 2020 11:31 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 08:09 AM (IST)
Reliance AGM 2020 Highlights: भारत में 5G लॉन्‍च करने को तैयार है Reliance Jio, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान
Reliance AGM 2020 Highlights: भारत में 5G लॉन्‍च करने को तैयार है Reliance Jio, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलायंस ने Jio TV+ और Jio Glass जैसे नए प्रोडक्ट्स लाने की घोषणा की। अंबानी ने साथ ही कहा कि जियो भारत में 5जी सेवाओं को लांच करने के लिए तैयार है। इसी बीच रिलांयस ने एलान किया है कि कंपनी के डिजिटल मंच Jio Platforms में दिग्गज आईटी कंपनी गूगल 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सऊदी अरामको के साथ बहु-प्रतीक्षित डील के बारे में अंबानी ने कहा कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण यह सौदा आगे नहीं बढ़ सका है।

prime article banner

AGM से जुड़ी हर घोषणा इस प्रकार हैः  

  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'BP ने Jio-bp के एक नए ब्रांड के तहत हमारे मौजूदा फ्यूल रिटेलिंग व्यवसाय में निवेश किया है। Jio-bp भारतीय उपभोक्ताओं को आधुनिक समय के बेहतर समाधान प्रदान करेगा।'
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'KG-D6 भारत को प्राकृतिक गैस प्रदान करने के लिए वर्ष के अंत तक फिर से शुरू किया जा सकता है, जो कि सबसे स्वच्छ जीवाश्म ईंधनों में से एक है।'
  • रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अप्रत्‍याशित परिस्थितियों के कारण निर्धारित समयसीमा में अरामको के साथ सौदा आगे नहीं बढ़ा। उन्‍होंने कहा कि हम अपने प्रस्‍ताव के साथ NCLT जाएंगे ताकि हमारे ऑयल टू केमिकल बिजनेस को एक अलग सहयोगी कंपनी बनाया जा सके।
  • इसी बीच मुनाफावसूली की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। अपराह्न 3:21 बजे RIL के शेयर की कीमत NSE पर 117.95 रुपये यानी 6.15% फीसद की गिरावट के साथ 1,799.05 रुपये पर पहुंच गई थी।
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'हमने भारत का पहला ब्यूटाइल रबर प्लांट शुरू किया है, जिससे हम ब्यूटाइल रबड़ के दुनिया के शीर्ष दस उत्पादकों में शामिल हो गए हैं।'
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान, आरआईएल ने वैश्विक बाजारों की अपनी गहरी समझ का लाभ उठाया और केवल दो सप्ताह में पेट्रोकेमिकल और ईंधन निर्यात को 2.5 गुना बढ़ा दिया।'
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'रिलायंस रिटेल में रणनीतिक और वित्तीय निवेशक बड़ी इच्छा के साथ निवेश करना चाहते हैं। हम अगली कुछ तिमाहियों में रिलायंस रिटेल में वैश्विक साझेदारों और निवेशकों को शामिल करेंगे।'
  • RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि JioMart पर दैनिक ऑर्डर्स की संख्‍या 2,50,000 तक पहुंच चुकी है। उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में JioMart इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, फार्मा, फैशन और हेल्‍थकेयर को भी कवर करेगा।
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'रिलायंस रिटेल भारत का सबसे बड़ा और सबसे अधिक लाभदायक खुदरा व्यापार है, इसका राजस्व 1,62,936 करोड़ और EBITDA 9,654 करोड़ का है। यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता खुदरा विक्रेता है और शीर्ष 100 वैश्विक खुदरा विक्रेताओं में केवल एकमात्र भारतीय कंपनी है।'
  • रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) की सालाना आम बैठक (AGM) में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति की पहुंच इंटरनेट तक होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि रिलायंस जियो के साथ साझेदारी पर उन्‍हें गर्व है जिससे भारत के उन लाखों-करोड़ों लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होगी जिनके पास स्‍मार्टफोन नहीं है। इसके लिए Google For India Digitization Fund के जरिये 4.5 अरब डॉलर का पहला निवेश किया गया है।
  • आने वाले दिनों में JioMart पर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, फार्माश्यूटिकल और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स की भी बिक्री होगी।
  • ईशा अंबानी ने कहा, 'एक परिचयात्मक ऑफर के रूप में ग्राहकों को जियोमार्ट पर पहला ऑर्डर करने पर एक कॉम्प्लिमेंट्री कोविड एसेंशियल किट (complimentary COVID essential kit) मिलेगी।'
  • ईशा अंबानी ने कहा, 'जियोमार्ट जो अनूठा समाधान पेश कर रहा है, वह 48 घंटे से भी कम समय में किराणा के मौजूदा स्टोर को सेल्फ सर्विस स्टोर में बदलना है, जिससे उनके ग्राहकों का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा।'
  • ईशा अंबानी ने कहा, 'रिलायंस फाउंडेशन प्लेटफॉर्म वर्चुअल ओपीडी सेवाएं प्रदान करने के लिए JioHealthHub प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा है। इसने COVID-19 पॉजिटिव रोगियों के लिए होम क्वारंटाइन सेवाओं को भी लॉन्च किया है, ताकि वे अपने घरों से ही अच्छी स्वास्थ्य सेवा पा सकें।'
  • मुकेश अंबानी ने कहा कि गूगल और जियो मिलकर एंड्रॉयड आधारित स्‍मार्टफोन ऑपरेटिंग सिसटम बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। रिलायंस जियो भारत को 2जी मुक्‍त बनाने की दिशा में काम कर रही है।
  • किरण थॉमस ने कहा कि Jio का नवीनतम आविष्‍कार Jio Glass अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकी के जरिये यूजर्स को बेहतरीन मिक्‍स्‍ड रियलिटी सर्विसेज उपलब्‍ध कराता है। Jio Glass के जरिये शिक्षक और स्‍टूडेंट्स 3D वर्चुअल रूम का लाभ उठा सकते हैं और रियल टाइम में जियो मिक्‍स्‍ड रियलिटी के जरिये होलोग्राफिक क्‍लासेज संचालित कर सकते हैं। जियो ग्‍लास के साथ ही भूगोल की पारंपरिक पढ़ाई का तरीका इतिहास बन जाएगा।
  • ईशा अंबानी ने कहा, 'रिलायंस और जियो के जरिए हम बड़े पैमाने पर डिजिटल हेल्थकेयर को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इनमें तीन मुख्त स्तंभ शामिल हैं: Jio 4G मोबाइल नेटवर्क और JioFiber ब्रॉडबैंड, JioMeet प्लेटफॉर्म और JioHealthHub प्लेटफॉर्म।'
  • AGM में ईशा अंबानी ने कहा, 'जियो का एजुकेशन प्लेटफॉर्म Embibe भारत में क्वालिटी टीचर्स की कमी को पूरा करने का काम करेगा। यह तीन मूलभूत स्तंभों पर बनाया गया है: अभूतपूर्व मानवीकरण, अतुल्य सामग्री और शिक्षक सशक्तिकरण।'
  • आकाश अंबानी ने कहा, 'जियो डेवलपर्स प्रोग्राम के जरिए कोई भी ऐप डेवलपर अपने ऐप्स डेवलप कर सकता है, लॉन्च कर सता है और मोनेटाइज कर सकता है। जो डेवलपर्स जियो के साझेदार बनने की इच्छा रखते हैं, वे अधिक जानकारी के लिए http://developer.jio.com पर जा सकते हैं।'
  • आकाश अंबानी ने कहा कि सेट टॉप बॉक्‍स के Jio App Store के जरिये कोई भी यूजर विभिन्‍न प्रकार के ऐप्‍स जैसे एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, हेल्‍थ, कूकिंग, योग, गेमिंग, धर्म आदि एक्‍सेस कर सकते हैं।
  • आकाश अंबानी ने AGM में JioTV+ को पेश किया। उन्होंने कहा कि JioTV+ में विश्‍व की 12 अग्रणी OTT कंपनियों के कंटेंट उपलब्‍ध होंगे। इनमें Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Voot, SonyLiv, Zee5, JioCinema, JioSaavn, YouTube कई अन्‍य ऐप्‍स शामिल हैं।
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो प्लेटफॉर्म्स ने 20 स्टार्टअप साझेदारों के साथ 4जी, 5जी, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिवाइसेस और OS, बिग डेटा, AI, AR/VR, ब्लॉकचेन, नेचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग और कंप्यूटर विज़न जैसी तकनीकों में विश्व स्तरीय क्षमताओं का निर्माण किया है।
  • पांच साल पहले हमारा लगभग पूरा EBITDA एनर्जी और मटीरियल बिज़नेस से आता था। तबसे अब तक हमारे कंज़्यूमर और टेक्नॉलोजी बिज़नेस ने तेज़ी से प्रगति की है- मुकेश अंबानी
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'अगले तीन सालों में जियो आधे अरब मोबाइल ग्राहकों, एक अरब स्मार्ट सेंसर्स और 5 करोड़ घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जोड़ेगी।'
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'आरआईएल ने राइट्स इश्यू, जियो प्लेटफॉर्म में आए कुल निवेश व बीपी द्वारा किये गए निवेश के जरिए कुल 2,12,809 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह वित्त वर्ष 2019-20 के आखिर के हमारे कुल कर्ज 1,61,035 करोड़ रुपये से अधिक है।'
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'रिलायंस अब वास्तव में एक शून्य कर्ज वाली कंपनी है। यह मेरे मार्च 2021 के लक्ष्य से बहुत पहले हो गया है। यह एक बेहत मजबूत बैलेंस शीट रखती है, जो इसके तीन सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाले इंजन्स जियो, रिटेल और ओटूसी के लिए ग्रोथ प्लान्स को सपोर्ट करेगी।'
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'आरआईएल ने मौजूदा ईंधन खुदरा व्यापार में बीपी के साथ अपनी जेवी पूरी की है। बीपी ने जेवी में 49 फीसद हिस्सेदारी के लिए 7,629 करोड़ रुपये निवेश किये हैं।'
  • मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio Platforms ने 5G समाधान तैयार कर लिया है और स्‍पेक्‍ट्रम की उपलब्‍धता के साथ ही इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा। उन्‍होंने 5G समाधान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित को करते हुए कहा कि यह आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'हमें जियो प्लेटफॉर्म में एक रणनीतिक निवेशक के रूप में गूगल का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। हमने एक निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके तहत गूगल जियो प्लेटफॉर्म में 7.7 फीसद हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपये निवेश करेगा।'
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'हम यूएई की एआईडीए और मुबादला व सऊदी अरब की पीआईएफ का हमारे महत्वपूर्ण साझेदारों के रूप में स्वागत करते हैं। वे जो लेकर आए हैं, वह धन से कई अधिक है। वे हमारी अर्थव्यवस्था की अपार विकास क्षमता में विश्वास लेकर आए हैं।'
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'हमारे पास तकनीकी और वित्तीय क्षेत्र के जाने-माने निवेशकों से निवेश आया है। इनमें सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिस, केकेआर और टीपीजी शामिल हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ तकनीक और विकास उद्यमों में सफल निवेश का इतिहास रहा है।'
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'सेमी-कंडक्टर इंडस्ट्री के दिग्गज इंटेल और क्वालकॉम डिजिटल इकोसिस्टम के दिल हैं। रिलायंस भारत और भारतीयों के लिए नए उत्पादों को विकसित करने के लिए इनके साथ काम करेगी।'
  • अंबानी ने एलान किया कि Google रणनीतिक साझेदारी के तहत 33,737 करोड़ रुपये का निवेश जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स में करेगी। इस प्रकार जियो प्‍लेटफॉर्म्स में Google की हिस्‍सेदारी 7.7 होगी। यह निवेश नियामकीय अनुमतियों के अधीन है।
  • मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने 2000 करोड़ से ज्‍यादा का एक्‍सपोर्ट किया है। सबसे ज्‍यादा जीएसटी (69372 करोड़ रुपये) देने वाली कंपनी है रिलायंस।
  • रिलायंस के चेयरमैन ने कंपनी की 43वीं एजीएम की शुरुआत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक बड़ी चुनौती बनकर आया है और भारत व विश्व तेजी से रिकवर करेगा और अच्छी ग्रोथ प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि जियो मीट को 50 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।
  • मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो मीट भारत का पहला और एकमात्र क्लाउड बेस्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है। सिर्फ दो महीने में ही यंग जियो प्लेटफॉर्म टीम ने इसे तैयार किया है। इस ऐप की रिलीज के कुछ दिन बाद इसे 50 लाख लोगों द्वारा डाउनलोड कर लिया गया।'
  • अंबानी ने बताया कि इस वर्चुअल AGM का आयोजन Jio Meet के जरिए किया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म को हाल में लांच किया गया था।
  • रिलायंस की अहम एजीएम शुरू हो गई है। इस एजीएम से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।
  • RIL के शेयरों में मार्च के मध्य से अब तक 120 फीसद से अधिक की तेजी आ चुकी है। इसके साथ ही RIL दुनिया की 50 सबसे मूल्यवान पब्लिकली ट्रेडेड कंपनियों में शामिल हो गई है।
  • Jio Platforms में 22 अप्रैल को सबसे पहले फेसबुक ने निवेश की घोषणा की थी। उसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिस, केकेआर, मुबादाला, आडिया, टीपीजी, क्वॉलकॉम, एल कैटरटन और पीआईएफ जैसी कंपनियां Jio Platforms में निवेश की घोषणा कर चुकी हैं।
  • Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की कुल संपत्ति अब 72.4 अरब डॉलर की हो गई है। इसके साथ ही वह दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वह धनाढ्यों की वैश्विक सूची में टेस्ला के एलन मस्क, गूगल के सह-संस्थापकों सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज से आगे निकल गए हैं। 
  • भारत में इक्विटी कल्चर लाने का श्रेय रिलायंस इंडस्ट्रीज को जाता है। रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के समय में रिलायंस बड़े स्टेडियमों में एजीएम करने के लिए जानी जाती थी। इस संदर्भ में साल 1985 और 1986 के एजीएम का उल्लेख अपरिहार्य हो जाता है, जब कंपनी ने कोलाबा के एक फुटबॉल स्टेडियम और क्रॉस मैदान में AGM का आयोजन किया था। इन दोनों वार्षिक आम बैठकों में क्रमशः 12,000 और 35,000  शेयरहोल्डर्स ने हिस्सा लिया था। बाद में कंपनी ऑडिटोरियम में एजीएम का आयोजन करने लगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.