Move to Jagran APP

Reliance Industries ने मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन और बढ़ाया, मुकेश अंबानी खुद कर रहे हैं निगरानी

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली Reliance Industries Limited (RIL) ने गुजरात के जामनगर स्थित अपनी तेल रिफाइनरी में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाकर प्रतिदिन 1000 टन से अधिक कर दिया है। RIL की ओर से जारी एक बयान में यह कहा गया है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sat, 01 May 2021 09:15 PM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 12:45 PM (IST)
Reliance Industries ने मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन और बढ़ाया, मुकेश अंबानी खुद कर रहे हैं निगरानी
आज के समय में भारत में लगभग 11 फीसद मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन रिलायंस द्वारा किया जा रहा है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली Reliance Industries Limited (RIL) ने गुजरात के जामनगर स्थित अपनी तेल रिफाइनरी में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाकर प्रतिदिन 1000 टन से अधिक कर दिया है। RIL की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह ऑक्सीजन कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित राज्यों को मुफ्त में दी जा रही है। कंपनी ने कहा है कि आज के समय में भारत में लगभग 11 फीसद मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन रिलायंस द्वारा किया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि प्रत्येक 10 में से एक मरीज को कंपनी द्वारा उत्पादित ऑक्सीजन दी जा रही है। 

loksabha election banner

RIL की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ऑक्सीजन की सप्लाई को और पुख्ता करने के लिए कंपनी ने सऊदी अरब, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड और थाईलैंड से 24 ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट कर के मंगाए हैं। इससे देश में लिक्विड ऑक्सीजन की कुल परिवहन क्षमता में 500 टन की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी ने कहा है कि टैंकरों को एयरलिफ्ट करने में भारतीय वायुसेना का भी सहयोग रहा। 

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी कंपनी के मिशन ऑक्सीजन की खुद से निगरानी कर रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस दोहरी रणनीति के आधार पर काम कर रहा है। इसके तहत कंपनी की कोशिश जामनगर स्थित रिफाइनरी के कई सारे प्रोसेस में बदलाव कर ऑक्सीजन के प्रोडक्शन को ज्यादा-से-ज्यादा बढ़ाने के साथ-साथ लोडिंग और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी क्षमता में इजाफा करना भी है।  

उल्लेखनीय है कि रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी में कच्चे तेल से डीजल, पेट्रोल, और जेट ईंधन जैसे प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। इस फैसिलिटी में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पाद नहीं किया जाता था, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के तेजी से पांव पसारने के बाद ऑक्सीजन की मांग बढ़ने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ''भारत जब कोविड-19 की दूसरी लहर के खिलाफ मुकाबला कर रहा है तब मेरे और रिलायंस में हम सभी के लिए, जीवन बचाने से ज्यादा अहम कुछ नहीं है। भारत में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन के प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी क्षमताओं को तत्काल बढ़ाने की आवश्यकता है।'' 

वहीं, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा है, ''रिलायंस फाउंडेशन में हम हरसंभव मदद की कोशिश करेंगे। हर व्यक्ति का जीवन अनमोल है। जामनगर स्थित हमारी रिफाइनरी और संयंत्र को रातों-रात बदल दिया गया है ताकि भारत में मेडिकल ग्रेड तरल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन हो सके।''


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.