Move to Jagran APP

अमेजन-फ्यूचर डील में जेफ बेजोस का पलड़ा भारी, अदालती सुनवाई पर लगी रोक

दिल्ली हाईकोर्ट ने अमेजन-फ्यूचर विवाद (Amazon-Future Deal) पर सिंगापुर मध्यस्थता केंद्र में जारी सुनवाई पर रोक लगा दी है। फ्यूचर समूह के रिलायंस के साथ 24500 करोड़ रुपये के सौदे पर अमेजन की आपत्ति पर मध्यस्थता सुनवाई चल रही थी।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 06 Jan 2022 12:27 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jan 2022 01:40 PM (IST)
अमेजन-फ्यूचर डील में जेफ बेजोस का पलड़ा भारी, अदालती सुनवाई पर लगी रोक
इस आदेश के खिलाफ फ्यूचर समूह ने खंडपीठ के समक्ष अपील दायर की थी।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) ने अमेजन-फ्यूचर विवाद (Amazon-Future Deal) पर सिंगापुर मध्यस्थता केंद्र में जारी सुनवाई पर रोक लगा दी है। फ्यूचर समूह के रिलायंस ( Ril Future group Deal ) के साथ 24,500 करोड़ रुपये के सौदे पर अमेजन की आपत्ति पर मध्यस्थता सुनवाई चल रही थी। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने इस मध्यस्थता सुनवाई को निरस्त करने की मांग वाली फ्यूचर समूह की याचिकाएं खारिज करने के एकल पीठ के आदेश पर भी रोक लगा दी। इस आदेश के खिलाफ फ्यूचर समूह ने खंडपीठ के समक्ष अपील दायर की थी।

loksabha election banner

मामला फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के पक्ष में

मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of HC) डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कहा-प्रथम दृष्टया यह मामला फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरए) और फ्यूचर कूपंस प्राइवेट लिमिटेड (एफसीपीएल) के पक्ष में दिखता है और अगर स्थगन आदेश नहीं दिया गया, तो उन्हें नुकसान होगा। इसके साथ ही चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली पीठ ने मध्यस्थता अधिकरण में जारी प्रक्रिया को अगली सुनवाई तक स्थगित करने और एकल पीठ के 4 जनवरी के आदेश पर भी रोक लगाने का आदेश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई अब एक फरवरी 2022 को होगी।

अमेजन को नोटिस भी जारी

दिल्‍ली हाई कोर्ट की खंडपीठ ने फ्यूचर समूह की कंपनियों की तरफ से दायर अपील पर अमेजन को नोटिस भी जारी किया। अमेजन ने सिंगापुर स्थित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र में फ्यूचर-रिलायंस सौदे को लेकर अपनी आपत्तियां रखी हैं। इस सुनवाई को निरस्त करने की मांग फ्यूचर समूह ने की थी।

अक्टूबर, 2020 में सिंगापुर मध्यस्थता केंद्र में आया मामला

अमेजन इस मामले को अक्टूबर, 2020 में सिंगापुर मध्यस्थता केंद्र में लेकर आई थी। अमेजन का कहना है कि एफआरएल ने रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल के साथ 24,500 करोड़ रुपये का बिक्री करार कर 2019 में उसके साथ हुए निवेश समझौते का उल्लंघन किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.