Move to Jagran APP

RBI डेप्युटी गवर्नर ने कहा- बैड लोन और NPA के बारे खुलासा करें बैंक

एनएस विश्वनाथन ने कहा कि बैंकों को एनपीए बैड लोन और अन्य मापदंडों पर ज्यादा से ज्यादा खुलासा करना चाहिए।

By NiteshEdited By: Published: Sat, 23 Nov 2019 04:19 PM (IST)Updated: Sat, 23 Nov 2019 04:31 PM (IST)
RBI डेप्युटी गवर्नर ने कहा- बैड लोन और NPA के बारे खुलासा करें बैंक
RBI डेप्युटी गवर्नर ने कहा- बैड लोन और NPA के बारे खुलासा करें बैंक

नई दिल्ली, पीटीआइ। बैंकों की माली हालत को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डेप्युटी गवर्नर एनएस विश्वनाथन ने कहा है कि बैंक बैड लोन और एनपीए के बारे में जानकारी छिपाना बंद करें। उन्होंने कहा कि फ्रॉड और इन सबसे होने वाले नुकसान के बारे में बैंक ज्यादा खुलकर सामने आएं। डेप्युटी गवर्नर का कहना था कि अगर बैंक समय पर इसका खुलासा नहीं करते हैं तो रिस्क लेने की क्षमता घटे जाएगी। एनएस विश्वनाथन ने पूर्व की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार ऐसे घटनाएं छुपाई गईं लेकिन केन्द्रीय बैंक के निरीक्षण में कई बैंकों के एनपीए का खुलासा हुआ। उन्होंने कहा कि बैंकों को एनपीए, बैड लोन और अन्य मापदंडों पर ज्यादा से ज्यादा खुलासा करना चाहिए। 

prime article banner

मौजूदा समय में बैंकों की हालत बेहद खराब होने से एनपीए का बोझ बढ़ गया है। कई बैंकों को नुकसान उठाना पड़ा है। इनमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को जुलाई-सितंबर तिमाही में करीब 1194 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि यूको बैंक को करीब 892 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

हाल ही में खबर आई थी कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान सरकारी बैंकों में 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई है। आरबीआइ ने इसी वर्ष एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच धोखाधड़ी के 5,743 मामले दर्ज किए, जिनमें कुल 95,760.49 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक में धोखाधड़ी के 374 मामले सामने आए, इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक (338), एचडीएफसी बैंक (273), एचएसबीसी में (178) धोखाधड़ी के मामले पता चले।

  • SBI- 2939 मामले, 25,416.75 करोड़ का नुकसान
  • PNB-  225 मामले, 10.821, 77 करोड़ का चूना
  • Bank of Baroda- 180 मामले, 8,273. 43 करोड़
  • Allahabd Bank   724 मामले, 6,508.59 करोड़
  • Bank of India   127 मामले, 5,412.62
  • UCO Bank         57 मामले, 4,474. 05
  • Canara Bank      116 मामले, 4,400. 17
  • Indian Overseas Bank 97 मामले, 4,289.21 करोड़
  • Oriental Bank of Commerce 144 मामले, 3,908.03
  • Union Bank of India 157 मामले, 3,776.17

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.