Move to Jagran APP

Dakghar की इस स्‍कीम में लगाएं पैसा, बिना रिस्‍क हर महीने मिलेगा अच्‍छा रिटर्न

Monthly Income के तौर पर Post Office की मंथली इनकम स्‍कीम (MIS) भी अच्‍छा प्‍लान है। इस स्‍कीम में Investment पर आपको हर महीने रिटर्न मिलता है। इसमें सिंगल या Joint अकाउंट खोल सकते हैं और एकमुश्त रकम जमा कर सकते हैं जिस पर हर महीने ब्‍याज मिलेगा।

By Ashish DeepEdited By: Published: Mon, 24 May 2021 02:18 PM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 07:10 AM (IST)
Dakghar की इस स्‍कीम में लगाएं पैसा, बिना रिस्‍क हर महीने मिलेगा अच्‍छा रिटर्न
Single Account में 4.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Monthly Income के तौर पर Post Office की मंथली इनकम स्‍कीम (MIS) भी अच्‍छा प्‍लान है। इस स्‍कीम में Investment पर आपको हर महीने रिटर्न मिलता है। इसमें सिंगल या Joint अकाउंट खोल सकते हैं और एकमुश्त रकम जमा कर सकते हैं, जिस पर हर महीने ब्‍याज मिलेगा। Single Account में 4.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। Joint Account में निवेश की रकम डबल हो जाती है।

loksabha election banner

Joint Account के अलग फायदे

अगर आप Joint Account खोलकर स्कीम में 9 लाख रुपये जमा करते हैं तो इस पर 6.6% की दर से सालान 59,400 रुपये ब्याज मिलेगा। स्कीम की सबसे खास बात है कि ब्याज हर साल बढ़ता है। साथ ही ब्‍याज की रकम को Monthly भी ले सकते हैं। यानि 4,950 रुपये हर महीने निकाल सकते हैं। इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है। इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं।

एक खाते में सिर्फ 3 लोग

स्कीम को 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. एक खाते में सिर्फ 3 लोग ही शामिल हो सकते हैं। खाता खोलने वाले की उम्र 18 साल से ऊपर होगी, 10 साल से कम उम्र के बच्चों के पैरेंट्स अपने नाम खाता खुलवा सकते हैं।

ब्‍याज का फॉर्मूला

MIS Joint खाते में कुल जमा रकम = 9 लाख रुपये

सालाना ब्‍याज = 6.6 फीसद

9 लाख रुपए पर कुल ब्याज = 59400 रुपये

मंथली निकासी = 59400/12 = 4950 रुपये

खाता खोलने का तरीका

Post Office में Saving Account होना चाहिए।

ID Proof में Aadhaar Card, पासपोर्ट, Voter ID, DL दे सकते हैं।

2 पासपोर्ट साइज फोटो। MIS फॉर्म भरना होगा। आनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके बाद खाता खोल सकते हैं। नॉमिनी का नाम भी देना होगा।

खाता खुलने के बाद 1000 रुपये जमा करना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.