Move to Jagran APP

पंजाब नेशनल बैंक ने एक साल की MCLR में की कटौती, होम और ऑटो लोन होगा सस्ता

छह महीने और तीन महीने की अवधि के लिए MCLR में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गयी है और इस कटौती के बाद ब्याज दर क्रमश 7 प्रतिशत और 6.80 प्रतिशत होगी। एक दिन एक महीने और तीन साल की अवधि के लिये MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया

By NiteshEdited By: Published: Tue, 01 Jun 2021 08:04 AM (IST)Updated: Tue, 01 Jun 2021 08:04 AM (IST)
पंजाब नेशनल बैंक ने एक साल की MCLR में की कटौती, होम और ऑटो लोन होगा सस्ता
PNB cuts one year MCLR by 0 05 Percent

नई दिल्ली, पीटीआइ। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एक साल की marginal cost lending rate (MCLR) 0.05 प्रतिशत घटाकर 7.30 प्रतिशत कर दी है। बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ब्याज दर एक जून, 2021 से प्रभाव में आएगी। छह महीने और तीन महीने की अवधि के लिए MCLR में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गयी है और इस कटौती के बाद ब्याज दर क्रमश: 7 प्रतिशत और 6.80 प्रतिशत होगी। एक दिन, एक महीने और तीन साल की अवधि के लिये MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

loksabha election banner

गौरतलब है कि Punjab national Bank ने पिछले दिनों अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर की घोषणा की थी। Covid महामारी के दौरान बैंक कम खर्च में Cash घर पर भिजवाने की सुविधा का एलान किया था। PNB ने Door step service का चार्ज घटा दिया है। अब PNB के ग्राहकों को Doorstep Banking के जरिए कैश मंगवाने के लिए सिर्फ 50 रुपए देने होंगे।

बैंक कर्मचारी घर पर आएगा और कैश निकाल कर देगा। लेकिन शर्त यह है कि कम से कम 1,000 रुपये या अधिकतम 10,000 रुपये तक मंगाए जाएं। PNB Door Step Banking के लिए Toll Free नंबर 1800-103-7188 या फिर 1800-121-3721 पर कॉल कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट www.psbdsb.in पर भी जानकारी ले सकते हैं। DSB मोबाइल ऐप भी डाउनलोड करके इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं।

बता दें कि मोबाइल ऐप पर Login कर अपनी बैंक डिटेल्स भरना होगा। OTP आएगा, इसको दर्ज करना होगा। वैलिडेशन पूरा होने के बाद ऐप पर बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, खाताधारक का नाम, अकाउंट टाइप और ब्रांच नाम आएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.