Move to Jagran APP

RERA से मिडिल क्लास लोगों के घर हो रहे हैं तेजी से पूरे, PMAY से करोड़ों लोगों को मिला फायदाः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोमवार को रेरा कानून के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक समय में घर बनाने वालों और घर खरीदारों के बीच भरोसे की एक खाई आ पैदा हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि इस परेशानी को दूर करने के लिए RERA का कानून लाया गया।

By Ankit KumarEdited By: Published: Mon, 07 Dec 2020 05:43 PM (IST)Updated: Tue, 08 Dec 2020 07:49 AM (IST)
RERA से मिडिल क्लास लोगों के घर हो रहे हैं तेजी से पूरे,  PMAY से करोड़ों लोगों को मिला फायदाः पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि भारत में मेक इन इंडिया मिशन के तहत मेट्रो रेल कोच का निर्माण किया जा रहा है।

लखनऊ, पीटीआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रेरा कानून के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक समय में घर बनाने वालों और घर खरीदारों के बीच भरोसे की एक खाई पैदा हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि इस परेशानी को दूर करने के लिए RERA का कानून लाया गया। उन्होंने कहा कि हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस कानून के बाद मिडिल क्लास के घर तेज़ी से पूरे होने शुरु हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करते हुए कहा, ''कुछ गलत नीयत वाले लोगों ने पूरे रियल एस्टेट को बदनाम करके रखा था, हमारे मध्यम वर्ग को परेशान करके रखा था।''

prime article banner

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परिवहन की आधुनिक सुविधाओं से लेकर आवास जैसे क्षेत्रों में चौतरफा विकास से शहरों में जीवन आसान हो गया है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत आगरा से हुई थी और इस स्कीम के तहत शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए एक करोड़ से ज्यादा घरों को मंजूरी दी जा चुकी है। आगरा शहर में अब तक 12 लाख से ज्यादा शहरी परिवारों को भी मकान खरीदने के लिए करीब 28,000 करोड़ रुपए की मदद दी जा चुकी है। 

उन्होंने कहा कि अमृत मिशन के साथ कई शहरों में पानी और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। इसके अलावा शहरों में सार्वजनिक शौचालय को बेहतर बनाने और कचरा प्रबंधन की आधुनिक प्रणाली को लागू करने के लिए स्थानीय निकायों की मदद की जा रही है।

उन्होंने कहा, '''नए भारत के सपने बड़े और विराट हैं। लेकिन केवल परिकल्पना काफी नहीं है, उन्हें पूर्ण करने के लिए साहस की जरूरत होती है। आप जब साहस और लगन के साथ आगे बढ़ते हैं तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं पाती है। भारत एवं छोटे शहरों के युवा साहस और समर्पण दिखा रहे हैं।'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''20वीं सदी में जो भूमिका महानगरों की रही, आज के समय में आगरा जैसे छोटे शहर उस भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा कि भारत में मेक इन इंडिया मिशन के तहत मेट्रो रेल कोच का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो नेटवर्क के मामले में भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आगरा उत्तर प्रदेश का सातवां ऐसा शहर है, जहां मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.