Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में लॉन्च किया RuPay Card का दूसरा चरण, जानिए इस दौरान पीएम ने क्या कहा

इस लॉन्चिंग के दौरान पीएम ने कहा कि आज के बाद भूटान नेशनल बैंक द्वारा जारी किए गए RuPay cards के कार्डधारक भारत में 1 लाख से अधिक एटीएम और 20 लाख से अधिक Points of Sale टर्मिनल की सुविधा का उपयोग कर पाएंगे।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Fri, 20 Nov 2020 07:29 PM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2020 07:51 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में लॉन्च किया RuPay Card का दूसरा चरण, जानिए इस दौरान पीएम ने क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में रुपे कार्ड के दूसरे चरण की लॉन्चिंग की

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को भूटान में रुपे कार्ड के दूसरे चरण की लॉन्चिंग की है। पीएम ने अपने समकक्ष भूटान के पीएम डॉ. लोटे शेरिंग के साथ यह लॉन्चिंग की। इस लॉन्चिंग के दौरान पीएम ने कहा कि आज के बाद भूटान नेशनल बैंक द्वारा जारी किए गए RuPay cards के कार्डधारक भारत में 1 लाख से अधिक एटीएम और 20 लाख से अधिक Points of Sale टर्मिनल की सुविधा का उपयोग कर पाएंगे।

loksabha election banner

पीएम मोदी ने इस लॉन्चिंग के मौके पर कहा, 'पिछले वर्ष मेरी भूटान यात्रा अनेक स्मृतियों से भरी पड़ी है। एक प्रकार से एक-एक मिनट कोई न कोई नयी घटना, नया उमंग नया उत्साह। वो यात्रा अपने आप में बहुत ही यादगार थी। हमने अपने सहयोग में डिजिटल, अंतरिक्ष और emerging technologies जैसे नए क्षेत्रों को शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण पहल ली थी। 21वीं सदी में दोनों देशों के बीच, और विशेषकर हमारी युवा पीढ़ियों के लिए, ये कनेक्टीविटी के नए सूत्र होंगे। मेरी भूटान यात्रा के दौरान हमने दोनों देशों के बीच RuPay Card परियोजना के पहले चरण की शुरुआत करी थी।'

पीएम ने कहा, 'इससे भारतीय नागरिकों को भारतीय बैंकों द्वारा जारी किए गए cards से भूटान में भुगतान करने की सुविधा मिली थी। मुझे यह जानकर खुशी है कि भूटान में अब तक 11,000 सफल RuPay ट्रांजेक्शन हो चुके हैं। अगर कोविड-19 महामारी न होती तो यह आंकड़ा अवश्य ही इससे भी बहुत अधिक होता।'

पीएम ने कहा, 'आज हम इस महत्वाकांक्षी परियोजना का दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं। और इसके साथ हम RuRay network में भूटान का एक full partner के तौर पर स्वागत करते हैं। इस उपलब्धि के लिए जिन भूटानी और भारतीय अधिकारियों ने परिश्रम किया है, मैं उन सभी का अभिनन्दन करता हूँ।'

पीएम ने कहा, 'आज के बाद भूटान नेशनल बैंक द्वारा जारी किए गए RuPay cards के कार्डधारक भारत में 1 लाख से अधिक एटीएम और 20 लाख से अधिक Points of Sale टर्मिनल की सुविधा का उपयोग कर पाएंगे। मुझे विश्वास है कि इससे भूटान के यात्रियों को भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य, तीर्थ यात्रा या फिर पर्यटन में बहुत सहूलियत रहेगी। इससे भूटान में डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। पिछले कुछ वर्षों में भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन में बढ़ोतरी से करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आया है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.