Move to Jagran APP

PM Kisan: हर साल किसानों को मिलते हैं 6,000 रुपये, जानें क्या है रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

PM KISAN Registration इसके लिए किसान का नाम लिंग वर्ग किसान का टाइप बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड मोबाइल नंबर जन्म की तारीख पिता का नाम और जमीन से जुड़ा ब्योरा भरना होगा।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 02:04 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jul 2020 10:10 AM (IST)
PM Kisan: हर साल किसानों को मिलते हैं 6,000 रुपये, जानें क्या है रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप खेती-किसानी का काम करते हैं तो आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी PM Kisan Scheme का नाम सुना ही होगा। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों को हर साल 6,000 रुपये की नकद सहायता उपलब्ध कराती है। सरकार तीन बराबर किस्तों में यह सहायता राशि किसानों को देती है। इसका मतलब है कि हर किस्त में सरकार इस योजना के तहत पंजीकृत किसानों के खाते में 2,000 रुपये भेजती है। कोविड-19 से उभरे संकट काल में सरकार इस साल अप्रैल में किसानों को चालू वित्त वर्ष की पहली किस्त उपलब्ध करा चुकी है। हालांकि, अब भी बहुत से किसान इस योजना का लाभ इसलिए नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं क्योंकि वे इस स्कीम के तहत पंजीकृत नहीं हैं। ऐसे में पात्र किसानों को चाहिए कि जल्द-से-जल्द खुद को इस स्कीम के तहत पंजीकृत करा लें क्योंकि सरकार किसी भी समय चालू वित्त वर्ष की दूसरी किस्त जारी करने की घोषणा कर सकती है। 

loksabha election banner

कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन बहुत आसान है। पात्र किसान गांवों के पटवारी, राजस्व अधिकारी या किसी भी नामित अधिकारी या एजेंसी के जरिए इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप चाहें तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या पीएम किसान की वेबसाइट से खुद भी इस स्कीम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

2. वेबसाइट के दाहिने साइड में आपको 'Farmers Corner' दिखेगा।

3. अब  आपको 'New Farmer Registration' का ऑप्शन दिखेगा।

4. 'New Farmer Registration' पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

5. नए पेज पर आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद 'Click here to continue' पर क्लिक करना होगा।

6. अब आपको रूरल फार्मर और अर्बन फार्मर में से उचित विकल्प का चुनाव करना होगा।

7. उचित विकल्प के चुनाव के साथ नया पेज खुलेगा।

8. नए पेज पर राज्य, जिला, उप-जिला, प्रखंड और गांव के नाम को ड्रॉप डाउन लिस्ट से चुनना होगा।

9. इसके बाद मांगे गए विवरण को भरकर आप अपना फॉर्म पूरा भर सकते हैं। 

ये जानकारी है जरूरीः

PM Kisan Registration के लिए आपको किसान का नाम, लिंग, वर्ग, किसान का टाइप, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, मोबाइल नंबर, जन्म की तारीख, पिता का नाम और जमीन से जुड़े विवरण भरने होंगे। एक बार रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरने के बाद आप समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति भी इसी पोर्टल के जरिए चेक कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.