Move to Jagran APP

PM Kisan: खाते में नहीं आ रही 2,000 रुपये की किस्त, तो इस हेल्प डेस्क पर कर सकते हैं शिकायत, ये है तरीका

PM Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) भारत सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों के खातों में हर साल तीन बराबर किस्त में 6000 रुपये की राशि हस्तांतरित करती है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 07:00 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 07:46 AM (IST)
PM Kisan: खाते में नहीं आ रही 2,000 रुपये की किस्त, तो इस हेल्प डेस्क पर कर सकते हैं शिकायत, ये है तरीका
आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पडेस्क के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) भारत सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों के खातों में हर साल तीन बराबर किस्त में 6,000 रुपये की राशि हस्तांतरित करती है। इस तरह सरकार हर चार माह में एक बार किसानों के खातों में 2,000 रुपये की किस्त भेजती है। चालू वित्त वर्ष में सरकार अप्रैल और अगस्त में एक-एक किस्त भेज चुकी है। अब दिसंबर से मार्च के मध्य चालू वित्त वर्ष की तीसरी और आखिरी किस्त भेजी जाएगी। सरकार द्वारा भेजी जाने वाली इस रकम से किसानों को काफी मदद मिलती है। 

loksabha election banner

हालांकि, कई बार किसी तरह की तकनीकी समस्या, डेटा में किसी तरह की चूक, आधार नंबर, अकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड के सही नहीं होने पर किस्त पात्र लाभार्थी किसान तक नहीं पहुंच पाती है। वहीं, कई बार रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद सक्षम अधिकारियों की संस्तुति नहीं मिल पाने पर आपका नाम पीएम किसान के लाभार्थियों की सूची में दर्ज नहीं हो पाता है। 

ऐसी स्थिति में आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पडेस्क के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इस हेल्पडेस्क का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते हैंः 

1. इसके लिए आपको सबसे पहले PM Kisan की वेबसाइट पर लॉग ऑन करना होगा।

2. अब 'Farmer's Corner' में जाना होगा।

3. 'Farmer's Corner' में सबसे नीचे आपको 'Help Desk' का ऑप्शन मिलेगा। 

4. 'Help Desk' ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। 

5. यहां आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा। 

6. इस पेज पर अगर आप पहली बार शिकायत दर्ज करा रहे हैं तो 'Register Query' के ऑप्शन को चुनिए।

7. इसके बाद Aadhaar Number, Account Number और मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।

8. आपने जिस विकल्प को चुना है, वो नंबर खाली स्थान पर डालिए और उसके बाद 'Get Details' पर क्लिक कीजिए। 

9. इसके बाद आप शिकायत दर्ज करा पाएंगे।

शिकायत दर्ज करा चुके हैं तो ऐसे कर सकते हैं स्टेटस चेक

1. 'Help Desk' ऑप्शन के अंतर्गत आपको स्टेटस चेक करने का विकल्प भी मिलता है।

2. इसके तहत 'Help Desk' पर क्लिक करने के बाद जो नया पेज आएगा, उस पर 'Know the Query Status' का चुनाव करना होगा।

3. इसके बाद 'Query Id', आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालकर आप अपनी शिकायत की स्थिति देख सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.