Move to Jagran APP

PF से जुड़े इन खास दस्तावेजों के खोने का नहीं रहेगा डर, EPFO ने शुरू की नई सुविधा

DigiLocker से UAN या PPO नंबर प्राप्त करने के लिए आपको आधार नंबर की जरूरत होगी।

By Ankit KumarEdited By: Published: Tue, 03 Mar 2020 05:17 PM (IST)Updated: Wed, 04 Mar 2020 08:14 AM (IST)
PF से जुड़े इन खास दस्तावेजों के खोने का नहीं रहेगा डर, EPFO ने शुरू की नई सुविधा
PF से जुड़े इन खास दस्तावेजों के खोने का नहीं रहेगा डर, EPFO ने शुरू की नई सुविधा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। EPFO ने EPF Subscribers एवं पेंशनर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा शुरुआत की है। इसके तहत PF अकाउंट होल्डर अब सरकार की ई-लॉकर सर्विस DigiLocker से अपना Universal Account Number (UAN) कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही पेंशन अकाउंट होल्डर अपना Pension Payment Order (PPO) डाउनलोड कर सकते हैं। EPFO ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात इस बात की जानकारी दी। UAN किसी भी वेतनभोगी कर्मचारी के लिए जरूरी नंबर होता है क्योंकि वह कई पीएफ अकाउंट जमा राशि को इस नंबर के जरिए ट्रैक कर सकता है और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकता है।

loksabha election banner

DigiLocker है बहुत काम की चीज

कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर DigiLocker क्या चीज होती है। दरअसल, यह इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की एक पहल है। यह डॉक्युमेंट्स को सुरक्षित रखने का एक डिजिटल लॉकर है। DigiLocker सिस्टम के लिए इश्यू किए गए दस्तावेजों को ओरिजिनल दस्तावेज के बराबर माना जाता है। 

DigiLocker Account के लिए ऐसे करें साइन अप

अगर आप पहली बार DigiLocker account को एक्सेस करने जा रहे हैं तो आपको पहले साइन अप करना होगा। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर और आधार नंबर की दरकार होगी। DigiLocker App के जरिए आप भी आप इस सिस्टम में उपलब्ध डॉक्युमेंट को एक्सेस कर सकते हैं। ऐसे में ध्यान रखने योग्य बात ये है कि DigiLocker से UAN या PPO नंबर प्राप्त करने के लिए आपको आधार नंबर की जरूरत होगी।  

DigiLocker से ऐसे प्राप्त करें UAN/PPO

  1. Digilocker की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
  2. अपना मोबाइल नंबर/ आधार नंबर/ यूजर नंबर डालें। अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
  3. अब छह अंक का ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  4. अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के बाद 'Issued Documents' पर क्लिक करें।
  5. अब 'सेंट्रल गवर्नमेंट' में 'Employees Provident Fund Organization' पर क्लिक करें। 
  6. इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया वेबपेज खुलकर आएगा। 
  7. अब UAN पर क्लिक करें और 'Get Document' पर क्लिक करें। 
  8. अब डेटा 'इश्यूड डॉक्युमेंट सेक्शन' में सेव हो जाएगा, जहां से आप PDF फॉर्मेट में UAN Card डाउनलोड कर सकते हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.