Move to Jagran APP

NSE लगातार तीन साल से विश्व का सबसे बड़ा डेरीवेटिव्स एक्सचेंज बनकर उभरा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NSE) कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या में वर्ष 2021 में विश्व के सबसे बड़े डेरीवेटिव्स एक्‍सचेंज के रूप में उभरा है। इसे यह दर्जा डेरीवेटिव्स कारोबार संगठन फ्यूचर्स इंडस्ट्री असोसिएशन (एफआईए) द्वारा अनुरक्षित आँकड़ों के आधार पर मिला

By NiteshEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 06:15 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 07:13 AM (IST)
NSE लगातार तीन साल से विश्व का सबसे बड़ा डेरीवेटिव्स एक्सचेंज बनकर उभरा
NSE world largest derivatives exchange for 3rd straight year

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NSE) कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या में वर्ष 2021 में विश्व के सबसे बड़े डेरीवेटिव्स एक्‍सचेंज के रूप में उभरा है। इसे यह दर्जा डेरीवेटिव्स कारोबार संगठन, फ्यूचर्स इंडस्ट्री असोसिएशन (एफआईए) द्वारा अनुरक्षित आँकड़ों के आधार पर मिला है। कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ एक्सचेंजेज (डब्लूएफई) द्वारा अनुरक्षित आँकड़ों के अनुसार कारोबार की संख्या द्वारा नकद इक्विटीज में एनएसई को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।

loksabha election banner

एनएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी एवं सीईओ), विक्रम लिमये ने कहा, एनएसई का ग्लोबल लीडर के रूप में उभरना और लगातार तीसरे साल विश्व में सबसे बड़ा डेरीवेटिव्स एक्सचेंज बनने के साथ-साथ कारोबारों की संख्या द्वारा नकद इक्विटीज में चौथा सबसे बड़ा एक्सचेंज होना हमारे और हमारे देश के लिए भारी गौरव की बात है। हम सचमुच भारत सरकार, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, भारतीय रिज़र्व बैंक, कारोबारी और क्लीयरिंग सदस्यों, बाज़ार के सहभागियों तथा अपने सभी हिस्सेदारों द्वारा वर्षो से हमें सहयोग करते रहने के लिए उनके प्रति आभारी हैं। उनके सहयोग के बिना हमारी उपलब्धियाँ संभव नहीं हुई होतीं।

एनएसई को इक्विटी डेरीवेटिव्स और करेंसी डेरीवेटिव्स में कारोबार किये गए कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या पर विश्व में सबसे बड़े एक्सचेंज का दर्जा मिला है।

दस्तावेज के स्तर पर एनएसई ने कारोबार किये गए कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या द्वारा इंडेक्स ऑप्शंस और करेंसी ऑप्शंस में प्रथम स्थान हासिल किया है। निफ्टी बैंक इंडेक्स पर इंडेक्स ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स ने प्रथम स्थान और निफ्टी 50 सूचकांक ने कारोबार किये गए कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या द्वारा इंडेक्स ऑप्शंस केटेगरी में विश्व स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यूएस डॉलर - भारतीय रुपया ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट को करेंसी ऑप्शंस केटेगरी में कारोबार किये गए कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या द्वारा प्रथम दर्जा दिया गया है।

वर्ष 2021 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पंजीकृत कुल निवेशकों की संख्या 5 करोड़ को पार करके 5.5 करोड़ पर पहुँच गई। विदेश पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार तीसरे कैलेंडर वर्ष के लिए इक्विटीज में - 2019 में 1,01,122 करोड़ रुपये, 2020 में 1,70,262 करोड़ रुपये और 2021 में 25,752 करोड़ रुपये की आवक दर्ज की। विगत 10 वर्षों में इक्विटी डेरीवेटिव्स के दैनिक औसत कारोबार में 4.2 गुणा की वृद्धि हुई और इसकी रकम वर्ष 2021 के 33,305 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2021 में 1,41,267 करोड़ रुपये पर दर्ज हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.