Move to Jagran APP

Petrol-Diesel के आज के नए रेट हो गए जारी, जानें आपके शहर में क्‍या चल रहा भाव

Petrol Price today Petrol-Diesel के रेट गुरुवार को नहीं चढ़े। हालांकि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में Brent Crude 69 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। लेकिन तेल कंपनियों ने दोनों ईंधन (Petrol-Diesel) के दाम में बढ़ोतरी नहीं की।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 13 May 2021 07:34 AM (IST)Updated: Thu, 13 May 2021 10:23 AM (IST)
Petrol-Diesel के आज के नए रेट हो गए जारी, जानें आपके शहर में क्‍या चल रहा भाव
दिल्ली में पेट्रोल 92.05 रुपये प्रति लीटर है ज‍बकि डीजल 82.61 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Petrol-Diesel के रेट गुरुवार को नहीं चढ़े। हालांकि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में Brent Crude 69 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। लेकिन तेल कंपनियों ने दोनों ईंधन (Petrol-Diesel) के दाम में बढ़ोतरी नहीं की। दिल्ली में पेट्रोल 92.05 रुपये प्रति लीटर है ज‍बकि डीजल 82.61 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।

loksabha election banner

100 के करीब पेट्रोल

उधर, मुंबई में नियमित रूप से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत जल्द ही क्रमश: 100 रुपये प्रति लीटर और 90 रुपये प्रति लीटर को पार कर सकती हैं। मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल का रेट क्रमश: 98.36 और 89.75 रुपए/लीटर है। कोलकाता में Petrol-Diesel 92.16 और 85.45 रुपए प्रति लीटर और चेन्‍नै में 98.84 और 87.49 रुपए प्रति लीटर है।

क्‍यों महंगा हो रहा तेल

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अक्टूबर 2018 में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं जब कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल से ज्‍यादा थीं। हालांकि इस बार स्थिति अलग है, अभी कच्चे तेल की कीमत 69 डॉलर प्रति बैरल है। फिर भी तेल कंपनियां रेट बढ़ा रही हैं।

कैसे तय होते हैं भाव

Petrol-Diesel की कीमतें रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं। इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी खर्चे जोड़ने के बाद यह करीब दोगुने हो जाते हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

तेल की कीमत

Petrol Diesel का रेट SMS के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) टाइप करें और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नै के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.