Move to Jagran APP

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 521 अंक उछलकर 50 हजार के पार, निफ्टी 14850 के ऊपर

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 520.68 अंक ऊपर 50029.83 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176.65 अंक की बढ़त के साथ 14867.35 के स्तर पर बंद हुआ।

By NiteshEdited By: Published: Thu, 01 Apr 2021 03:39 PM (IST)Updated: Thu, 01 Apr 2021 04:49 PM (IST)
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 521 अंक उछलकर 50 हजार के पार, निफ्टी 14850 के ऊपर
Sensex zooms 500 Points Reclaims 50k Nifty Metal index up 4 percent

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 520.68 अंक ऊपर 50029.83 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176.65 अंक की बढ़त के साथ 14867.35 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 358.57 अंकों की बढ़त के साथ 49867.72 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102.60 अंक की तेजी के साथ 14793.30 के स्तर पर खुला। कल बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर भी बाजार बंद रहेगा।

loksabha election banner

आज के कारोबार में प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, डिविस लैब, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

मौजूदा समय में अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है। मार्च महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.23 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 22,973 करोड़ रुपये, राज्यों का जीएसटी (SGST) 29,329 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (IGST) 62,842 करोड़ रुपये और सेस 8,757 करोड़ रुपये (जिसमें सामान के आयात पर जमा 935 करोड़ रुपये शामिल हैं) रहा है। मार्च 2021 में यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 27 फीसद अधिक है। 

सेंसेक्स में 25 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख गेनर रहे। दूसरी ओर, एचयूएल, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाइटन और टेक महिंद्रा को नुकसान उठाना पड़ा।

बिनोद मोदी, रिलायंस सिक्योरिटीज में रणनीति प्रमुख ने कहा, घरेलू इक्विटी के चलते बाजार पर COVID-19 का असर नहीं हुआ और मुख्य रूप से फाइनेंस और ऑटोमोबाइल शेयरों में मजबूती के कारण बाजार में तेजी बरकरार रही। 

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.6 फीसद की गिरावट के साथ 63.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.