Move to Jagran APP

कोरोना काल में आपके नकदी के संकट को दूर करेगा Personal Loan, जानिए विभिन्न बैंकों की क्या हैं ब्याज दरें

IOB की पर्सनल लोन पर ब्याज दर 9 से 12.45 फीसद के बीच है। इसमें प्रोसेसिंग फीस (बिना टैक्स के) लोन अमाउंट की 0.40 से 0.75 फीसद के बीच होगी।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Mon, 11 May 2020 11:58 AM (IST)Updated: Tue, 12 May 2020 07:21 AM (IST)
कोरोना काल में आपके नकदी के संकट को दूर करेगा Personal Loan, जानिए विभिन्न बैंकों की क्या हैं ब्याज दरें
कोरोना काल में आपके नकदी के संकट को दूर करेगा Personal Loan, जानिए विभिन्न बैंकों की क्या हैं ब्याज दरें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जब आपको रुपयों की सख्त जरूरत हो और कहीं से भी नकदी मिलने की गुंजाइश ना हो, तो पर्सनल लोन आपकी समस्या का एक बेहतर समाधान हो सकता है। ध्यान रखें कि पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य लोन्स की तुलना में अधिक होती हैं, क्योंकि यह एक जोखिम भरा लोन होता है। इसलिए जब नकदी की बहुत ज्यादा जरूरत हो, तब ही पर्सनल लोन के लिए जाना चाहिए। कोरोना वायरस के इस विकट समय में पर्सनल लोन आपके नकदी के संकट में काफी मददगार साबित हो सकता है।

loksabha election banner

पर्सनल लोन में सबसे महत्वपूर्ण होती है ब्याज दर। इसलिए पर्सनल लोन लेने से पहले एक बार मार्केट में विजिट कर सभी ऋणदाताओं की ब्याज दर के बीच तुलना अवश्य कर लेनी चाहिए और कम से कम ब्याज दर वाले पर्सनल लोन का चयन करना चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि भिन्न-भिन्न बैंक पर्सनल लोन पर क्या ब्याज दर ले रहे हैं। अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। यहां हम एक लाख का लोन अमाउंट और पांच साल की समयावधि लेकर चल रहे हैं।

मार्केट में जब हमने पर्सनल लोन पर ब्याज दरों की तुलना की, तो सबसे कम ब्याज दर हमें नजर आई इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की। इस बैंक की पर्सनल लोन पर ब्याज दर 9 से 12.45 फीसद के बीच है। इसमें प्रोसेसिंग फीस (बिना टैक्स के) लोन अमाउंट की 0.40 से 0.75 फीसद के बीच होगी। हालांकि, यह लोन स्कीम और अमाउंट पर निर्भर करती है। इस तरह एक लाख के लोन अमाउंट और पांच साल की समयावधि के लिए ग्राहक को 2,076 से 2,247 रुपये के बीच ईएमआई भरनी होगी।

आईडीबीआई बैंक (Idbi) 9.20 से 11.95 फीसद ब्याज दर ले रहा है। यहां प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की एक फीस तक+टैक्स होगी। वहीं, ग्राहक के लिए ईएमआई 2,086 से 2,222 रुपये के बीच की बनेगी। पंजाब नेशनल बैंक (Pnb) की बात करें, तो यहां बैंक पर्सनल लोन पर 9.20 से 12.05 फीसद के बीच ब्याज दर है। यहां प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की एक फीसद तक+जीएसटी है। ग्राहक के लिए यहां ईएमआई 2,086 रुपये से 2,227 रुपये के बीच बनेगी।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Ubi) में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 9.30 से 13.40 फीसद के बीच है। यहां प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 0.50 फीसद(न्यूनतम 500 रुपये)+जीएसटी है। ग्राहक के लिए यहां ईएमआई 2,090 रुपये से 2,296 रुपये के बीच बनेगी। इंडियन बैंक (Indian bank) की बात करें, तो यहां ब्याज दर 9.60 से 14.05 फीसद के बीच है। यहां प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 0.51 फीसद (न्यूनतम 512 रुपये) है।

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10 से 16.05 फीसद के बीच और प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 1.50 फीसद तक (न्यूनतम 1,000 और अधिकतम 15,000 रुपये)+जीएसटी है। यहां ग्राहक के लिए ईएमआई 2,125 से 2,434 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Cbi) में ब्याज दर 10.25 से 10.30 के बीच है और प्रोसेसिंग फीस यहां 500 रुपये तक+टैक्स है। यहां ग्राहक की ईएमआई 2,137 से 2,139 रुपये के बीच बनेगी।

नेशनल बैंक (National bank) की बात करें, तो यहां पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.40 फीसद है और यहां प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का एक फीसद+जीएसटी है। यूको बैंक (Uco bank) में ब्याज दर 10.70 से 10.95 फीसद के बीच है। यहां प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का एक फीसद तक (न्यूनतम 750) देनी होती है। इस बैंक में ग्राहक की ईएमआई 2,159 से 2,172 रुपये के बीच बनेगी।

एचडीएफसी बैंक (Hdfc Bank) की बात करें, तो यहां पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.75 से 21.30 फीसद के बीच है। यहां प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 2.50 फीसद तक (न्यूनतम 2,999 रुपये और अधिकतम 25,000 रुपये) तक बनेगी। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक (Icici bank) में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 11.25 फीसद से 22 फीसद के बीच है। यहां प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट के 2.25 तक+जीएसटी लगेगी। ग्राहक के लिए ईएमआई यहां 2,187 से 2,762 रुपये के बीच बनेगी।

(उपरोक्त आंकड़े छह मई 2020 को बैंकों की वेबसाइट से लिये गए हैं। ग्राहक की क्रेडिट प्रोफाइल, लोन अमाउंट, अवधि व ग्राहक के एंप्लॉयर के अनुसार पर्सनल लोन पर ब्याज दरों में थोड़ा परिवर्तन आ सकता है।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.