Move to Jagran APP

39.75 लाख करदाताओं को जारी किए गए 1.32 लाख करोड़ रुपये के आयकर रिफंड

आईटी विभाग ने ट्वीट किया कि सीबीडीटी ने अप्रैल 1 2020 से नवंबर 10 2020 के बीच 3975 लाख से अधिक करदाताओं के लिए 132800 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए। 3781997 मामलों में 35123 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए और 193813

By NiteshEdited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 04:10 PM (IST)Updated: Wed, 11 Nov 2020 04:10 PM (IST)
39.75 लाख करदाताओं को जारी किए गए 1.32 लाख करोड़ रुपये के आयकर रिफंड
IT refunds worth Rs 1 32 lakh crore issued to 39 75 lakh taxpayers

नई दिल्ली, पीटीआइ। आयकर विभाग ने इस वित्त वर्ष में अब तक 39 लाख से अधिक करदाताओं को 1.32 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं। इस अवधि के दौरान इसमें व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) रिफंड 35,123 करोड़ रुपये और कॉर्पोरेट कर रिफंड 97,677 करोड़ रुपये शामिल हैं।

loksabha election banner

आईटी विभाग ने ट्वीट किया कि सीबीडीटी ने अप्रैल 1, 2020 से नवंबर 10, 2020 के बीच 39,75 लाख से अधिक करदाताओं के लिए 1,32,800 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए। 37,81,997 मामलों में 35,123 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए और 1,93,813 मामलों में 97,677 रुपये के कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए।

आयकर विभाग ने एक अप्रैल से 15 अक्टूबर के बीच 38 लाख से अधिक करदाताओं को 1.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया था। ये रिफंड एक अप्रैल, 2020 से जारी किये गए हैं, जब सरकार ने जल्द से जल्द पेंडिंग आयकर रिफंड जारी करने का निर्णय लिया था। सरकार लगातार करदाताओं को बिना किसी परेशानी के कर-संबंधी सेवाएं प्रदान करने पर जोर दे रही है।

इससे पहले सीबीडीटी ने असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए विलंब से व संशोधित इनकम टैक्स रिटर्न प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख को 30 सितंबर, 2020 से बढ़ाकर 30 नवंबर, 2020 करने का निर्णय लिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.