Move to Jagran APP

Fortune List: फॉर्च्यून की लिस्ट में शामिल हुए ये दिग्गज, ईशा और आकाश अंबानी का भी नाम

फॉर्च्यून ने फाइनेंस टेक्नॉलोजी हेल्थकेयर पॉलिटिक्स और मीडिया एंव एंटरटेनमेंट की कैटेगरी में लिस्ट जारी की है। pic fortune

By NiteshEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2020 11:07 AM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2020 08:22 PM (IST)
Fortune List: फॉर्च्यून की लिस्ट में शामिल हुए ये दिग्गज, ईशा और आकाश अंबानी का भी नाम
Fortune List: फॉर्च्यून की लिस्ट में शामिल हुए ये दिग्गज, ईशा और आकाश अंबानी का भी नाम

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। फॉर्च्यून ने फाइनेंस, टेक्नॉलोजी, हेल्थकेयर, पॉलिटिक्स और मीडिया एंव एंटरटेनमेंट की कैटेगरी में लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जुड़वा बच्चों ईशा और आकाश अंबानी का नाम है। दोनों फॉर्च्यून की  ‘40 अंडर 40’ लिस्ट में शामिल हुए हैं। अंबानी परिवार के इन दोनों ही सदस्यों का नाम टेक्नोलॉजी कैटेगरी में आया है। इसके अलावा Byju’s के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। उनका नाम भी टेक्नोलॉजी कैटेगरी में है। फॉर्च्यून ने हर कैटेगरी में 40 से कम उम्र के उन लोगों को शामिल किया है, जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में बेहतर काम किया है।

prime article banner

ये नाम भी शामिल 

लिस्ट में Serum Institute of India के अदार पूनावाला, Maverick Ventures के एमडी अंबर भट्टाचार्य, सॉफ्टबैंक ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट इन्वेस्टमेंट्स अक्षय नाहेता, PharmEasy के को फाउंडर धवल शाह और धर्मिल शेठ आदि भी शामिल हैं। 40 अंडर 40 लिस्ट में शाओमी इंडिया के मनु कुमार जैन का भी नाम है।

फॉर्च्यून ने कहा है कि अंबानी परिवार के इन दो सदस्यों ने रिलायंस जियो को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। फॉर्च्यून ने कहा कि इन्होंने फेसबुक के साथ 5.7 अरब डॉलर की डील को सफलतापूर्वक पूरा किया और गूगल, क्वालकॉम व इंटेल जैसी कंपनियों की रिलायंस के साथ डील करा अपनी लीडरशिप का लोहा मनवाया। फॉर्च्यून ने जियोमार्ट की लॉन्चिंग में आकाश व ईशा अंबानी की भूमिका की तारीफ की।

फॉर्च्यून ने कहा, 'वे कहते हैं कि डेटा नया ऑयल है और जब यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास आया, तो इसने यह साबित किया।'

आकाश अंबानी ने साल 2014 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की डिग्री प्राप्त कर अपने फैमिली बिजनेस को ज्वाइन किया था। इसके एक साल बाद ही ईशा अंबानी ने जियो को ज्वाइन किया था। ईशा ने येल और स्टैनफोर्ड जैसे संस्थानों में अपनी पढ़ाई की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.